
मोतिहारी (बिहार). पहले भागलपुर...फिर लखीसराय और अब मोतिहारी में बम धमाका हुआ है। लगातार बिहार में ब्लास्ट का सिलसिला जारी है। सोमवार को मोतिहारी शहर के बीचोबीच हुए इस जबरदस्त धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का महौल बन गया। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और ना ही किसी के घायल होने की खबर है।
5 बम और दो जिंदा कारतूस बरामद किए
दरअसल, यह धमाका मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में हुआ है। जहां विकास यादव नाम का युवक रहता था, उसके घर में ही यह धमाका हुआ है। लेकिन धमाका होते ही विकास मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन स्पॉट पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पांच जिंदा बम और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
पूरा जिला प्रशासन अलर्ट..मची अफरा-तफरी
शुरूआती जांच में सामने आया है कि विकास यादव ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के मकसद से किराये के घर में इन दो बमों को रखा था। लेकिन अंजाम देने से पहले ही ब्लास्ट हो गया। वहीं घटना के बाद विकास यादव घर छोड़कर फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मोतीहारी के एसपी डॉ कुमार आशीष और सदर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल जांच में जुट गई है।
बम बनाते वक्त हुआ जोरदार धमाका
मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम धमाके वाले मकान में रहने वाली एक महिला से पूछताछ की है। साथ ही उसी के आधार पर आरोपी विकास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी किराए के मकान में रहकर बम बनाता था, जिस दौरान वह बम बना रहा था उसी वक्त यह धमाका हो गया। वहीं एसपी डॉ कुमार आशीष ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए आदेश दिए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।