
पटना (Bihar() । लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के राजनीति में इंट्री करने का रास्ता साफ हो गया। आज उन्होंने परसा विधानसभा में चुनावी सभा करने आए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पास मंच पर पहुंची और पैर छूकर आशीर्वाद ली। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि इस समय मैं अपने पिता के लिए आप सभी लोगों से वोट मांगने आई हूं। यह परसा विधानसभा क्षेत्र के मान सम्मान की बात है। मैं कुछ ही समय बाद आप लोगों के बीच आऊंगी।
तलाक का लंबित है मामला
परसा विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं। वे यहां से राजद के टिकट पर पिछला चुनाव जीते थे। इसी बीच उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हुई। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। फिलहाल यह मामला अदालत में है।
नीतीश ने ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें
नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए लालू की बहू ऐश्वर्या राय की पीड़ा भी जनता के बीच रखा। जिसके बाद लोग लालू परिवार को कोसते नजर आए। उन्होंने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी के टूटने का जिक्र करते हुए कहा कि एक पढ़ी लिखी लड़की से इस तरह व्यवहार हुआ। प्रकृति ने इस कृत्य के लिए लिए कोई न कोई व्यवस्था की ही होगी।
महिलाओं का अपमान करना है खतरनाक
सीएम ने मंच से तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के शादी का जिक्र भी किया। साथ ही कहा कि उनकी शादी में हमलोग गए थे। लेकिन, उसके बाद जो हुआ, वह किसी को अच्छा नहीं लगा। साथी ही कहा कि महिलाओं का अपमान और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल अनुचित है। उन्हें अभी समझ नहीं आ रहा होगा। लेकिन, भविष्य में महिला के खिलाफ किए गए इस कृत्य की सजा जरूर मिलेगी। महिलाओं का अपमान करना बहुत खतरनाक है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।