मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसकी संपत्ति हथियाने की फिराक में बाबू लाल राय व उसका परिवार रहता था। घटना के दिन उसे मौका मिला और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बता दें कि बाबूलाल राय को तीन बच्चे हैं, जबकि कपिलदेव को कोई संतान नहीं थी।
मोतिहारी (Bihar) । महज 80 रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोप है कि बीच बचाव करने आई मां और मृतक की पत्नी सहित कई लोगों पर भी वार कर दिया। इससे वे भी जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना बरूराज थाना (Baruraj Police Station) क्षेत्र के चौकिया (Chowkia) गांव में शनिवार की रात हुई। जहां घायल छोटे भाई कपिलदेव (55) की उपचार के दौरान मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
पुलिस को दिए गए बयान में मृतक की पत्नी राजकली देवी ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात उसके पति कपिलदेव राय पल्लेदारी करने के बाद अपने दरवाजे पर बैठे थे। पल्लेदारी का पैसा मझले भाई उमेश राय को ही 240 रुपए मिले थे। जिसके बंटवारे को लेकर बाबूलाल राय और उमेश राय के बीच विवाद होने लगा। मारपीट तक होने लगी। पति कपिलदेव भी वहां पहुंचे। तीनों में झगड़ा होने लगा। तभी, बाबूलाल राय ने दबिया से उसके पति के सिर पर वार कर दिया। इससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए। बीत-बचाव में मुझे और मां सहित परिवार के पांच लोगों को भी जख्मी कर दिया। आनन-फानन में सभी को पीएचसी में लाए। वहां से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान कपिलदेव की मौत हो गई।
6 लोगों के खिलाफ केस
मृतक की पत्नी राजकली देवी ने मेडिकल कॉलेज कैंप थाना (अहियापुर) में तहरीर दी है। इसमें भाई बाबूलाल राय, संकेत कुमार, मुकेश कुमार सहित 6 लोगों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
पत्नी ने लगाया ये आरोप
मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसकी संपत्ति हथियाने की फिराक में बाबू लाल राय व उसका परिवार रहता था। घटना के दिन उसे मौका मिला और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बता दें कि बाबूलाल राय को तीन बच्चे हैं, जबकि कपिलदेव को कोई संतान नहीं थी।