एक अप्रैल से बिजली सस्ती, मीटर का मंथली रेंट भी फ्री, बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले

आसमान छू रही महंगाई के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक अप्रैल से प्रति यूनिट बिजली के चार्ज को सस्ता किया गया है। साथ ही मीटर का मंथली रेंट भी फ्री कर दिया गया है। इससे पूरे राज्य के लोगों को फायदा होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 6:13 AM IST

पटना। लगतार बढ़ रही महंगाई के अनुसार लोगों की आय नहीं बढ़ रही है। इससे निम्न मध्यम वर्ग के साथ-साथ तकरीबन सभी कामकाजी लोग प्रभावित होते है। एक सीमित आय में परिवार चलाना मुश्किल होता है। लेकिन आसमान छू रही महंगाई के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक अप्रैल से प्रति यूनिट बिजली के चार्ज को सस्ता किया गया है। साथ ही मीटर का मंथली रेंट भी फ्री कर दिया गया है। इससे पूरे राज्य के लोगों को फायदा होगा।   

कंपनियों की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज
दरअसल बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल से राज्य के उपभोक्ताओं को हर माह बिजली मीटर का रेंट नहीं देना होगा। वर्तमान में राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से पोस्टपेड मीटर का रेंट 20 रुपए और प्रीपेड मीटर का रेंट 50 रुपए लिया जा रहा था। इसे समाप्त कर दिया गया है। साथ ही आयोग ने बिजली दर में 10 पैसे प्रति यूनिट की कटौती करने का भी फैसला लिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों द्वारा फिक्स चार्ज में 22.5 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है। 

ग्रामीण इलाकों में 21 घंटे बिजली देना अनिवार्य
मौजूदा समय में लगने वाले फिक्स चार्ज के अनुसार ही साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार कंपनी उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज लेगी। बिजली कंपनी द्वारा स्वीकृत लोड से ज्यादा लोड खपत करने पर जुर्माना देना होगा। यह आदेश 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगा। कोरोना के कारण शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी, सदस्य राजीव अमित और आरके चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। इसका फायदा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ग्रामीण इलाके में चलने वाले उद्योग को मिलेगा। क्योंकि आयोग के नए फैसले के अनुसार बिजली कंपनी को ग्रामीण इलाकों में 21 घंटे बिजली सप्लाई देना अनिवार्य हो गया है। 


ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता
यूनिट वर्तमान दर 1 अप्रैल से

1 से 50 यूनिट 6.15 6.05
51 से 100 यूनिट 6.40 6.30
101 से 200 यूनिट 6.70 6.60
200 यूनिट से उपर 7.05 6.95

शहरी घरेलू उपभोक्ता
यूनिट वर्तमान दर 1 अप्रैल से

1 से 100 यूनिट 6.15 6.05
101 से 200 यूनिट 6.95 6.85
201 से 300 यूनिट 7.80 7.70
300 यूनिट से उपर 8.60 8.50

Share this article
click me!