बिहार में कई नादियां ऊफान पर गांवों में घुसा पानी, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Published : Jul 02, 2022, 03:42 PM IST
बिहार में कई नादियां ऊफान पर गांवों में घुसा पानी, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सार

बिहार में बारिश और बिजली चमकने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 3 दिनों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

पटना. बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नादियां उफान पर हैं। वहीं, भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नेपाल में भी हो रही बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में उत्तरी बिहार की नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। हालांकि अभी भी अधिकतर जगहों पर नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। कई जिलों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में उफान पर है। महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कदवा प्रखंड के करीब आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। बारिश होने के कारण लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।  नेपाल समेत उत्तर बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर चली गयी है। 

11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार को अभी बारिश से मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। 11 जिलों में शनिवार को जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में तेज बारिश हो सकती हैं। वहीं, बाकि जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।  

कई लोगों की मौत
बिहार में बारिश और बिजली चमकने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 3 दिनों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार की तरफ से मरने वालों के परिजनों को राहत मुआवजा देने की घोषणा की है।  

कई नादियों में बाढ़
गंडक नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। किशनगंज में महानंदा भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बागमती नदी का भी जलस्तर अधिक है। राज्य की कई छोटी-बड़ी नादियों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-  बिहार के गया में मां ने किया अपनी बेटी का अंतिम संस्कार, हत्या का कारण जानकार हो जाएंगे शॉक्ड 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 23 जनवरी को कितना बढ़ेगा ठंड का असर? जानिए मौसम अपडेट
Patna Weather Today: पटना में 22 जनवरी को ठंड कितनी पड़ेगी? जानिए मौसम विभाग का अनुमान