
कटिहार : बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में सड़क के बीचो-बीच घंटो एक लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उसे हंगामा करता देख बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और लंबे वक्त तक आवाजाही प्रभावित रही। लड़की का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है। प्रेमी ने उसके साथ लाइफ जीने का वादा किया था लेकिन अब वह इससे इनकार कर रहा है। वहीं, इस दौरान लोग उसे समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। कई घंटों के बाद उसे वहां से हटाया गया।
मिस्ड कॉल से प्यार, अब बवाल
लड़की सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला की रहने वाली है। उसका कहना है कि एक दिन उसे वाई अड्डा चौक के रहने वाले युवक का मिस्ड कॉल आया और यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद साथ जीने और मरने के वादे किए गए। दो साल तक तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी।
थाने में मदद नहीं मिली तो हाई-वोल्टेज ड्रामा
प्रेमिका का कहना है कि वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने भी गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी मदद नहीं की और उसे बेरंग वापस लौटना पड़ा। इससे नाराज होकर वह प्रेमी के घर के पास हवाई अड्डा चौराहे पर पहुंची और जमकर हंगामा करने लगी। प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि प्रेमी का भाई पुलिस में है इसलिए वह हमेशा धमकी देता रहता है।
झूठ बोल रही लड़की- परिजन
वहीं, प्रेमी के परिजनों का कहना है कि लड़की झूठ बोल रही है। वह बदनाम करने का काम कर रही है। वे थाने में इसके खिलाफ केस करेंगे। हालांकि अभी तक पुलिस को दोनों तरफ से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो वे इसकी जांच करेंगे और कार्रवाई भी होगी।
इसे भी पढ़ें-जानू, सिर्फ तुमसे प्यार किया, तुम्हारे लिए सौ बार मर जाऊंगा, ऐसा किसी के साथ न करना, मौत से पहले पति का दर्द
इसे भी पढ़ें-शादी करो नहीं तो जान दे दूंगी: सिंगरौली में बॉयफ्रेंड के घर जाकर अड़ी युवती, बोली-कुछ कर लो मैं हटने वाली नहीं
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।