सार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पति की पत्नी की  बेवफाई से इस कदर दिल टूट गया कि उसने फआंसी लगाकर अपनी जान दे दी। साथ ही सुसाइड नोट में लिखा- जानू तुम्हारे लिए एक बार क्या सौ बार मर जाऊंगा। लेकिन तुमने जो मेरे साथ किया वह किसी और के साथ नहीं करना।

 

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). रिलेशनशिप में किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए प्यार और भरोसा दोनों होना जरूरी है। खासकर पति-पत्नी  में से किसी एक का विश्वास डगमगा जाए तो नींव हिल जाती है और यह रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां पत्नी की बेवफाई से दुखी एक शख्स ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। लेकिन मरने से पहले बीवी के लिए जो मार्मिक सुसाइड नोट लिखा है वह जानकर हर कोई भावुक हो जाएगा।

बीवी को कहा-मेरा दिल तोड़ा ठीक है..किसी और का नहीं तोड़ना
दरअसल, यह मामला शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र के खुड़ा बस्ती इलाके का है। जहां 30 साल के आकाश शाक्य नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के झूठे प्यार और उसके धोखे से दुखी होकर अपनी जान दे दी। युवक ने अपने आखिरी पेज में मरने की वजह भी लिखी है। साथ ही पत्नी का नाम भी लिखा है। इतना ही नहीं उसको नोट के जरिए समझाइश भी दी है कि जो मेरे साथ किया वह किसी और के साथ नहीं करना।

जानू मुझे लगा था कि मेरा प्यार तुम्हें बदल देगा, लेकिन...
मृतक ने पत्नी के लिए लिखे सुसाइड नोट में लिखा-जानू मुझे पता था कि तुम संजय से बात करती हो, लेकिन मैंने सोचा कि शायद कभी तो मेरा प्यार तुमको बदल देगा। लेकिन तुम फिर भी नहीं मानी और चली गईं। तुमने तो अपनी मां और बहन की बातों को भी नहीं माना। एक बार तो मेरी आंखों में आखें डालकर देख लेतीं उनमें तुम्हारे लिए कितना प्यार और आंसू थे। सब तुम्हारे बारे में कुछ भी कहते तो मुझे कोई परवाह नहीं थी। लेकिन तुम ही मुझे ऐसा पराया कर मेरे प्यार को भूल जाओगी यह नहीं सोचा था।

तुम्हारे लिए एक क्या सौ जिंदगी तक कुर्बान कर दूंगा...
पति ने आगे अपने सुसाइड नोट में लिखा- मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे सिवा मेरी जिंदगी कोई नहीं था, ना कोई कभी आएगा। क्योंकि मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है। मेरे दिल में सिर्फ तुम थीं। लेकिन मैं तुमको किसी और के साथ नहीं देख सकता हूं। इसलिए ऐसा करने जा रहा हूं। तुम्हारे लिए एक क्या सौ जिंदगी तक कुर्बान कर दूंगा। बस तुम खुश रहाना, मुझे याद नहीं करना। युवक ने आगे लिखा-अम्मा मुझे माफ कर देना, मैं मजबूर था।