दरभंगा मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में मिली 99 कार्टन विदेशी शराब, मेस में छिपाकर रखा था शराब का जखीरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबूराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंता सहायक थाना क्षेत्र में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के मेस में एक पिकअप वैन से शराब उतारी जा रही है। पुलिस ने छापेमारी कर हॉस्टल की मेस और पिकअप वैन से 99 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। बरामद शराब में करीब 832 लीटर विदेशी शराब थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 4:55 AM IST / Updated: Dec 20 2021, 11:08 AM IST

दरभंगा। बिहार (Bihar) में वैसे तो कानूनी तौर पर शराबबंदी (liquor ban) है, लेकिन आए-दिन शराब से संबंधित मामले सामने आते रहते हैं। दरभंगा (Darbhanga) से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो हैरान करने वाली है। ये तस्वीरें राज्य सरकार के दावों पर सवाल खड़े करती है। खासतौर पर तब, जब दो दिन पहले सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जिस परिसर में समीक्षा बैठक की हो, उसी परिसर से शराब का जिन्न बाहर निकल आता है। पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga Medical College) के बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) से 99 कार्टन विदेशी जब्त की है। ये शराब हॉस्टल के मेस में छिपाकर रखी गई थी। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबूराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंता सहायक थाना क्षेत्र में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के मेस में एक पिकअप वैन से शराब उतारी जा रही है। पुलिस ने छापेमारी कर हॉस्टल की मेस और पिकअप वैन से 99 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। बरामद शराब में करीब 832 लीटर विदेशी शराब थी। पिकअप वैन के ड्राइवर मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। शराब की पेटियां कहां से आई थीं और किसने ये खेप मंगाई थी, इसकी भी जांच की जा रही है।

Latest Videos

सीएम नीतीश ने यहां समीक्षा बैठक की थी
एसएसपी का कहना था कि मौके से शराब कारोबारी की एक पिकअप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चालक मोहम्मद फैसल काफी दिनों से पिकअप से शराब की डिलिवरी करता था। बता दें कि पुलिस ने भारी मात्रा में शराब उसी परिसर से जब्त की है, जहां दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी। यहां सीएम नीतीश ने जिले में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी। अब डीएमसीएच के ब्वायज हॉस्टल से दरभंगा पुलिस ने शनिवार की देर रात 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

समस्तीपुर: विदेशी शराब की बोतल समेत ASI गिरफ्तार
शराब से जुड़े एक अन्य मामले में समस्तीपुर (Samastipur) जिले के विभूतिपुर थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अरूण पटेल को विदेशी शराब की बोतल समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एएसआई अरूण पटेल के आवास पर देर रात छापेमारी की थी, जिसमें वहां से विदेशी शराब की 750 एमएल की एक बोतल के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद दरोगा को जेल भेज दिया गया। एसपी को सूचना मिली थी कि एएसआई पटेल की विभूतिपुर के शराब माफिया के साथसाथ सांठगांठ थी। एसपी ने पिछले दिनों एक शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया था, जिसका नाम प्राथमिकी से हटाने के लिए एएसआई ने उससे एक लाख रुपए की मांग की थी।

जीरे के भूसे में शराब की सप्लाई
इधर, भोजपुर (Bhojpur) के जगदीशपुर से शराब माफियाओं का अनोखा खेल सामने आया है। यहां शराब कारोबारी जीरे के भूसे में शराब की बोतल छिपाकर न्यू ईयर पार्टी के लिए ले जा रहे थे। रविवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर कंटेनर को रोका, जिस पर डाक पार्सल लिखा था। जांच के बाद कंटेनर से 320 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें पकड़ी हैं। मामले में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है।

औरंगाबाद: 2715 कफ सिरप बरामद
औरंगाबाद (Aurangabad) में उत्पाद विभाग एवं नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई की। यहां पिकअप वैन में गुप्त तहखाना बनाकर अवैध रूप से कफ सिरप की सप्लाई की जा रही थी। इसकी एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है। इस कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। टीम ने 2715 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया है, जिसमें 543 ग्राम कोडीन मिलाया हुआ था। इस कफ सिरप का उपयोग नशा के रूप में किए जाता था और बिहार के मोहनिया से पश्चिम बंगाल के वर्धमान की ओर ले जाया जा रहा था।

बिहार में धनकुबेर निकला इंजीनियर: बोरे में भरी थी करोड़ों की दौलत, सोने-चांदी की ईंटें और कई लग्जरी कार मिलीं

जीतन राम मांझी का विवादित बयान, सत्यनारायण कथा पर उठाए सवाल, पंडितों के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल

जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल, गरीबों को बताया शराब पीने का तरीका, कहा-अफसर-मंत्री की तरह थोड़ी-थोड़ी पिया करो
कभी साधु यादव की बोलती थी तूती, 'गंगाजल' फिल्म बनी, आज सगा भांजा दे रहा गर्दा उड़ाने की धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts