बिहार के छपरा में बिल्डिंग में अचानक हुआ धमाका, 3 किमी तक सुनाई दी आवाज, 4 लोगों की दबकर मौत

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। रविवार को पटाखा बनाने के दौरान यहां विस्फोट हो गया। चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। 

छपरा. बिहार के छपरा जिले के एक बिल्डिंग में जोरदार विस्फोट धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ वहां गैर कानूनी तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। ब्लास्ट के बाद पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई और लोगों की दबे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी है। घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव की है। 

तीन किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। रविवार को पटाखा बनाने के दौरान यहां विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बम विस्फोट की आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के चलते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और वो भरभरा कर गिर पड़ी। इमारत के मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं। इस बीच, छपरा बम विस्फोट मामले की जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। 

Latest Videos

सारण के एसपी बोले- जांच के लिए टीम आ रही है
सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद इस घटना में चार की मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने पटाखा फैक्ट्री में हुई जबरदस्त विस्फोट की फोरेंसिक (FSL) और विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने की बात कही है। धमाके की जांच के लिए एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। 

पहले भी हो चुका है विस्फोट
बता दें कि खैरा इलाके में फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान विस्फोट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी यहां बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस ने जिले में गैर कानूनी तरीके से संचालित किए जा रहे अवैध पटाखा निर्माण करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की।

इसे भी पढ़ें- आरोपी के घर पहुंची पटना पुलिस ने फ्रीज खोला तो उड़ गए होश, 10 हजार में बिकता था एक पैकेट

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi