मार्मिक पल: 4 साल के बेटे ने शहीद पिता की चिता को दी आग, रोते हुए बहन से बोला-दीदी अब पापा कब आएंगे...

Published : Nov 10, 2021, 03:25 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 03:28 PM IST
मार्मिक पल: 4 साल के बेटे ने शहीद पिता की चिता को दी आग, रोते हुए बहन से बोला-दीदी अब पापा कब आएंगे...

सार

 बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह जवान धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। जहां गरुड़ा गांव में जवान की अंतिम झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। आसपास के कई गांवों के लोग भी पहुंचे हुए थे। छठ पूजा की खुशियों की बीच इस मार्मिक खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया।

सुकमा/पटना. 4 दिन पहले रविवार को छत्तीसगढ़  (chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में अपने साथी जवान के द्वारा मारे गए सैनिक धर्मेंद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार किया गया। जवान के चार साल के बेटे सिटू ने पिता की चिता को आग दी। जब मासूम ने मुखाग्नि दी तो वहां पर मौजूद हर शख्श की आंखों में आंसू आ गए। इतना ही नहीं वह अपनी बहनों से बोला कि दीदी पापा कहां गए..कब तक आएंगे।

हजारों की संख्यां में उमड़ा जनसैलाब
दरअसल, बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह जवान धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। जहां गरुड़ा गांव में जवान की अंतिम झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। आसपास के कई गांवों के लोग भी पहुंचे हुए थे। छठ पूजा की खुशियों की बीच इस मार्मिक खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया।

पोते को देख बिलखते रहे दादा
बता दें कि जवान के तीनों बच्चों ने पिता को अंतिम सलामी के देकर विदा किया। इस दौरान सैनिक के बुजुर्ग पिता राम बचन सिंह के आंसू रुक नहीं रहे थे। उनके तीन बेटों की ढांढ़स बंधाने के बाद भी वह बिलखते नजर आए।  जैसे ही जवान की अर्थी घर से निकली तो हर तरफ नारे लग रहे थे। धर्मेन्द्र सिंह अमर रहे रहें, जब तक सूरज-चांद रहेगा, धर्मेन्द्र सिंह का नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारे के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

साथी जवान ने की थी 4 जवानों की हत्या
रविवार देर रात सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें रितेश रंजन नाम के जवान ने अपने साथियों परAK-47 से फायरिंग कर दी थी। घटना में 4 जवानों की मौत हो गई थी। इनमें रोहतास जिले के संझौली थाने इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में CRPF कैंप में आपस में भिड़े जवान, एक ने साथियों पर फायरिंग की, 4 मरे, 3 जख्मी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी