
छपरा। शौच के लिए खेत में गई एक शादीशुदा महिला का रेप के दौरान विरोध करने पर चाकू से गोंद कर मार डालने का मामला सामने आया है। घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। बताया जाता है कि मृतका का आरोपी के साथ पहले से संबंध था। लेकिन बीते कुछ दिनों से मृतका उक्त लड़के को दरकिनार कर किसी और के साथ संबंध में थी। इसी बीच बीते शाम जब महिला खेत में शौच के लिए गई हुई थी, तब आरोपी ने उसे खेत में पकड़ लिया और उसका रेप करने की कोशिश की। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर चाकू से आठ बार वार कर हत्या कर दी।
मृतका का आरोपी से पहले से था संबंध
मृतका की पहचान चैनपुर निवासी रेखा देवी के रूप में हुई है। आरोपी दीपक कुमार भी इसी गांव का रहने वाला है, जिसे महिला की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। मामले के बारे में एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दीपक का रेखा के साथ पहले से संबंध था। लेकिन हाल के कुछ दिनों से रेखा उससे दूरी बना रही थी। शुक्रवार की शाम दीपक ने शौच के लिए खेत गई रेखा को पकड़कर उसके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर रेखा को चाकू से गोंदकर हत्या कर दी।
डॉक्टर के पास ले जाते उससे पहले हुई मौतः परिजन
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतक की परिजन जयमाला देवी ने बताया कि रेखा रोजाना शाम को खेत में शैच के लिए जाती थी। इसी दौरान शुक्रवार की शाम दीपक ने उसे पकड़ कर जबरदस्ती की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर वहां से भाग गया। पीड़िता खेत से किसी तरह घर के पास पहुंची और लोगों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। लेकिन जबतक हमलोग उसे लेकर इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचते उससे पहले उसकी मौत हो गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।