इस बच्चे को ध्यान से देखिए, जिसे महिला ने दिया जन्म, मेंढक जैसी शक्ल, लेकिन गर्दन नहीं..फिर जो हुआ वो शॉकिंग

बिहार के गया जिले से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां मेंढक की तरह दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया है। जिसकी आंखों से लेकर चेहरा और दोनों हाथों का शेप भी मेंढक की तरह है। जिसने भी इस बच्चे को देखा वह देखता ही रह गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 4:22 AM IST

गया (बिहार). आपने कभी सुना है कि किसी महिला ने मेंढक की शक्ल जैसे बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन अगर नहीं तो चलिए हम आपको हैरान कर देने वाली एक खबर बताते हैं। क्योंकि बिहार के गया जिले से एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां मेंढक की तरह दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया है। जिसकी आंखों से लेकर चेहरा और दोनों हाथों का शेप भी मेंढक की तरह है। जिसने भी इस बच्चे को देखा वह देखता ही रह गया। 

महिला को भी नहीं यकीन यह बच्चा उसका है
दरअसल, यह मामला गया जिले के  गुरुआ का है। जहां शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाजितपुर की रहनेवाली सरिता देवी नाम की महिला की डिलीवरी हुई। जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो वह खुद उसका चेहरा देखकर हैरान थी। क्योंकि उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि इस बच्चे जन्म उसकी कोख से हुआ है। डॉक्टर-नर्स से लेकर हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान था।

Latest Videos

बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर-नर्स से लेकर हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान था। जैसे लोगों को पता चला कि एक महिला ने मेंढक की शक्ल जैसे बच्चे को जन्म दिया है तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी। बच्चे का साइज भी एकदम अजीब था। उसकी गर्दन तो दिखाई ही नहीं दे रही थी। बड़ी-बड़ी आंखें थीं और बिल्कुल मेंढक की तरह दिख रहा था। 

कुछ देर बाद बच्चे की मौत
सरिता देवी की डिलेवरी कराने वाले डॉक्टर तनवीर ने बताया कि  महिला की नार्मल डिलीवरी हुई थी।बच्चे का वजन करीब 800 ग्राम था, जो बहुत ही कम ऐसे केस देखने को मिलते हैं। उसकी गर्दन नहीं थी, वह देखने में एकदम मेंढक की तरह ही था। वह पूरी तरह से डेवलप भी नहीं हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई। वहीं पति गोविंद पासवान ने बताया कि यह उसकी पत्नी की तीसरी  डिलीवरी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी