भागलपुर धमाके में चश्मदीद ने सुनाया आखों देखा मंजर, रो-रोकर बयां किया दर्द, बोला-सामने मलबे में दब गया परिवार

Published : Mar 04, 2022, 04:05 PM IST
भागलपुर धमाके में चश्मदीद ने सुनाया आखों देखा मंजर, रो-रोकर बयां किया दर्द, बोला-सामने मलबे में दब गया परिवार

सार

 बिहार के भागलपुर में गुरुवार दिल दहला देने वाला धमाका हुआ। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, तो कई अभी और मलबे में दबे होने की अशंका बताई जा रही है। पुलिस-प्रशासन एक-एक करके मिट्टी हटाकर शवों को निकाल रहा है। 

भागलपुक. बिहार के भागलपुर में गुरुवार दिल दहला देने वाला धमाका हुआ। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, तो कई अभी और मलबे में दबे होने की अशंका बताई जा रही है। पुलिस-प्रशासन एक-एक करके मिट्टी हटाकर शवों को निकाल रहा है। लाशें निकलने का सिलसिला सुबह से ही जारी है। जिस वक्त यह भयानक ब्लास्ट हुआ उस दौरान पड़ोस में रहने वाले निर्मल कुमार साह उर्फ लड्‌डू वहीं मकान के पास थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि वो पल कितना खतरनाक था। 

''में घर में होता तो में भी मारा जाता''
दरअसल, निर्मल कुमार ने बताय कि यह विस्फोट रात 11 बजे हुआ था। इस दौरान में घर के बाहर अपने ऑटो में सो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर में घर में होता तो शायद में भी बाकी लोगों की तरह मारा जाता। रात में मेरा ऑटो बाहर खड़ा रहता है, इसलिए वो रातभर उसी में सोते हैं। इसिलए वह जिंदा बच गए। धमाके के बाद मैं फौरन घर के अंदर गया। जैसे ही ऊपर पहुंचा तो पूरा घर भरभरा कर गिर गया। फिर में नीचे आया तो मेरी भतीजी, भतीजा सब मलबे में दबे हुए थे। 

यह भी पढ़ें-बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क

नींद में चीखते हुए भाग रहे थे लोग
युवक ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि इससे करीब 5 किलोमीटचर तक का इलाका दहल उठा। ब्लास्ट की आवज सुन लोग दहशत में आ गए। गूंज इतनी तेज थी कि लोग नींद से जागे और जान बचाकर बाहर की तरफ भागने लगे। इलाके के करीब दस हजार परिवार पूरी रात एक मिनट के लिए भी नहीं सोया। कागज की तरह चार मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गए। इतना भयानक धमाका अभी तक मैंने फिल्मों में देखा था। आलम यह है कि 12 घंटे होने के बाद भी लोग अभी दहशत में हैं।

घर में अवैध तरीके से बना रहे थे बम
निर्मल ने बताया कि जिस घर के अंदर धमाका हुआ है वहां पटाखा बनाने के काम होता है। यह लोग सब-ए-बारात के लिए घर में बम बना रहे थे। यह सारा काम अवैध तरीके से चल रहा था। वहीं पुलिस को भी घटना स्थल से मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है। इन सबके मिलने के बाद कहा जा रहा है कि यह धमाका देसी बम से के बनाते समय हुआ है।

यह भी पढ़ें-भागलपुर की घटना पर PM मोदी ने दुख जताया, CM नीतीश कुमार से जाने हालात, कहा- हरसंभव मदद करेंगे

पहले भी हो चुका है ब्लास्ट..लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती 
वहीं धमाके में जमींदोज होने वाले मकान के पड़ोस में रहने वाले एक और पीड़ित मोहम्मद युसूफ जमाल ने बताया कि इस धमाके से मेरे घर को भी काफी नुकसान हुआ है। ब्लास्ट के चलते वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज सब खराब हो गया। उन्होंने कहा कि इस घर में एक बार पहले भी ब्लास्ट हो चुका है। तब भी काफी नुकसान हुआ था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस घर के लोग पीढ़ियों से बम बनाने का काम कर रहे हं।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी