
भागलपुर। बिहार के भागलपुर में शुक्रवार सुबह तीन मंजिला बिल्डिंग में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग जख्मी हो गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की। घटना से जुड़े हालात पर जानकारी ली। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है।
पूरा परिवार पटाखा बनाने का काम करता था
बिहार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि भागलपुर की घटना में अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि ‘इस घटना से 2-3 घरों को नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि पूरा परिवार पटाखे बनाने का काम करता था। जांच की जा रही है।’
यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार के अभय सिंह जो पुतिन सरकार में हैं MLA, जिन्होंने बताया आखिर रूस ने यूक्रेन पर अटैक क्यों किया
ये है पूरा मामला
भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लास्ट हुआ। घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर था। ब्लास्ट में तीन मंजिला इमारत ढह गई। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है. उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के लिए पहुंची।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।