Bihar Panchayat Election Result Updates: 10वें चरण की मतगणना में बदलाव की बयार, जानें किसे कहां से जीत मिली

 बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि, इस चरण के फाइनल रिजल्ट शनिवार तक आ आएंगे। बुधवार को 34 जिलों की 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। इसके लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। प्रदेश में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा।

पटना। बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि, इस चरण के फाइनल रिजल्ट शनिवार तक आ आएंगे। बुधवार को 34 जिलों की 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। इसके लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। प्रदेश में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा। इस तरह से 10वें चरण के साथ 18 जिलों में चुनाव संपन्न हो जाएगा।  आज पंचायत चुनाव में कुल 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें मुखिया के लिए 817, जिला परिषद सदस्य के लिए 118, वार्ड सदस्य के लिए 10,981, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1106, सरपंच के लिए 817 और पंच के लिए 10981 पदों पर उम्मीदलवारों के नतीजे आएंगे। 

Bihar Panchayat Election Result Updates:

Latest Videos

इन जिलों व प्रखडों के लिए हो रही मतगणना
पटना (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)
भोजपुर (बड़हरा)
गया (बाराचट्टी, मोहनपुर)
नवादा (रोह)
बक्सर (सिमरी)
औरंगाबाद (देव, कुटुंबा)
रोहतास (करहगर, राजपुर)
नालंदा (रहुई, कतरीसराय)
कैमूर (भभुआ)
वैशाली (महनार, पटेढ़ी बेलसर)
शेखपुरा (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि प्र नि क्षे संख्या- 5)
बेगूसराय (बछवाड़ा, मंसूरचक)
सारण (अमनौर, मढौरा)
सीवान (महराजगंज, दरौंदा)
गोपालगंज (बरौली)
मुजफ्फरपुर (औराई)
पूर्वी चंपारण (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)
पश्चिमी चंपारण (मझौलिया)
सीतामढी (सोनवर्षा)
शिवहर (तरियानी, जि प्र नि क्षे संख्‍या-7)
दरभंगा (गौड़ाबरौम, घनश्यामपुर)
मधुबनी (मधेपुर, घोघरडीहा)
समस्तीपुर (बिथान, सिंघिया)
भागलपुर (कहलगांव)
लखीसराय (पिपरिया)
बांका (बेलहर)
खगड़िया (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या- 9 एवं 10)
सहरसा (सलखुआ)
सुपौल (मरौना, निर्मली)
मधेपुरा (चौसा, पुरैनी)
पूर्णिया (बैसा)   
किशनगंज (कोचाधामन)
कटिहार (बारसोई)
अररिया (जोकिहाट) 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?