Bihar Panchayat Election Result Updates: 10वें चरण की मतगणना में बदलाव की बयार, जानें किसे कहां से जीत मिली

 बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि, इस चरण के फाइनल रिजल्ट शनिवार तक आ आएंगे। बुधवार को 34 जिलों की 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। इसके लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। प्रदेश में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा।

पटना। बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि, इस चरण के फाइनल रिजल्ट शनिवार तक आ आएंगे। बुधवार को 34 जिलों की 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। इसके लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। प्रदेश में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा। इस तरह से 10वें चरण के साथ 18 जिलों में चुनाव संपन्न हो जाएगा।  आज पंचायत चुनाव में कुल 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें मुखिया के लिए 817, जिला परिषद सदस्य के लिए 118, वार्ड सदस्य के लिए 10,981, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1106, सरपंच के लिए 817 और पंच के लिए 10981 पदों पर उम्मीदलवारों के नतीजे आएंगे। 

Bihar Panchayat Election Result Updates:

Latest Videos

इन जिलों व प्रखडों के लिए हो रही मतगणना
पटना (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)
भोजपुर (बड़हरा)
गया (बाराचट्टी, मोहनपुर)
नवादा (रोह)
बक्सर (सिमरी)
औरंगाबाद (देव, कुटुंबा)
रोहतास (करहगर, राजपुर)
नालंदा (रहुई, कतरीसराय)
कैमूर (भभुआ)
वैशाली (महनार, पटेढ़ी बेलसर)
शेखपुरा (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि प्र नि क्षे संख्या- 5)
बेगूसराय (बछवाड़ा, मंसूरचक)
सारण (अमनौर, मढौरा)
सीवान (महराजगंज, दरौंदा)
गोपालगंज (बरौली)
मुजफ्फरपुर (औराई)
पूर्वी चंपारण (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)
पश्चिमी चंपारण (मझौलिया)
सीतामढी (सोनवर्षा)
शिवहर (तरियानी, जि प्र नि क्षे संख्‍या-7)
दरभंगा (गौड़ाबरौम, घनश्यामपुर)
मधुबनी (मधेपुर, घोघरडीहा)
समस्तीपुर (बिथान, सिंघिया)
भागलपुर (कहलगांव)
लखीसराय (पिपरिया)
बांका (बेलहर)
खगड़िया (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या- 9 एवं 10)
सहरसा (सलखुआ)
सुपौल (मरौना, निर्मली)
मधेपुरा (चौसा, पुरैनी)
पूर्णिया (बैसा)   
किशनगंज (कोचाधामन)
कटिहार (बारसोई)
अररिया (जोकिहाट) 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts