प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पासपोर्ट को जब्त कर रखा था। लेकिन, हाल ही में तेजस्वी ने पासपोर्ट लेने के लिए ईडी से गुहार लगाई थी, इसके बाद ईडी ने तेजस्वी को पासपोर्ट वापस कर दिया है। लेकिन पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है। ऐसे में तेजस्वी को अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना पड़ेगा।
पटना : बिहार (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पत्नी रेचल उर्फ राजश्री के साथ जल्द ही हनीमून पर विदेश जा सकेंगे। उन्हें इसके लिए बस थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट लौटा दिया है। पिछले कई महीनों से ED ने तेजस्वी का पासपोर्ट जब्त करके रखा था। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय के तेजस्वी को उनका पासपोर्ट लौटाने के बाद एक नया पेंच फंस गया है। क्योंकि उनके पासपोर्ट की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है।
पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए करेंगे आवेदन
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पासपोर्ट को जब्त कर रखा था। लेकिन, हाल ही में तेजस्वी ने पासपोर्ट लेने के लिए ईडी से गुहार लगाई थी, इसके बाद ईडी ने तेजस्वी को पासपोर्ट वापस कर दिया है। लेकिन पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है। ऐसे में तेजस्वी को अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना पड़ेगा और वो इसके लिए वह जल्द ही पासपोर्ट ऑफिस में आवेदन देंगे। चूंकि उनका पासपोर्ट पटना से ही बना हुआ है इसलिए इसका रिन्यूअल भी यहीं से कराना पड़ेगा। ऐसे में अब तेजस्वी पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के बाद ही पत्नी के साथ हनीमून के लिए विदेश जा सकेंगे।
कुछ दिन पटना में रहेंगे
बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को ही अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ दिल्ली से पटना लौटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में अपनी पत्नी राजश्री यादव को लेकर हनीमून के लिए विदेश जाएंगे। विदेश से लौटने के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे। 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी उनकी बचपन की दोस्त रेचल के साथ हुई थी। जिनका नाम लालू यादव ने बाद में राजश्री रखा। शादी के बाद तेजस्वी पत्नी संग पटना आए थे और फिर कई दिनों तक लोगों से मिलने जुलने के बाद 23 दिसंबर को दिल्ली लौट गए थे और अब तेजस्वी पत्नी के साथ पटना लौट आएं हैं। चर्चा है कि वह कुछ दिन पटना में बिताने के बाद फिर से दिल्ली लौटेंगे और वहां से हनीमून मनाने विदेश भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-समाज सुधार अभियान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- सीएम के पास गजब का ज्ञान, कहते हैं शराब पीने से होता है एड्स
इसे भी पढ़ें-Lalu Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap के खिलाफ केस दर्ज, लगा यह आरोप