इंजीनियर की संपत्ति देख जांच एजेंसी के होश उड़ गए। उसके घर से 2 किलो 380 ग्राम सोने के साथ जमीन के पांच कागजात, जिसमें गुडगांव में 5 मंजिला मकान, नोएडा में दो कमर्शियल दुकान 16 बैंकों में खातों का पता चला है। इन खातों में 27 लाख रुपए जमा है। म्यूच्यूअल फंड में भी इन्होंने 3.5 लाख का इंवेस्टमेंट कर रखा है।
पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जिस एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को आठ लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है, जांच में वो काली कमाई का कुबेर निकला है। इंजीनियर राजेश कुमार के घर से जांच टीम को अब तक 2 किलो 380 ग्राम सोना, जिसमें सोने के 10 बिस्कुट, 18 सिक्के शामिल है। इन सबकी कीमत कुल कीमत 1 करोड़ 13 लाख बताई जा रही है। गुडगांव (Gurugram) में 5 मंजिला मकान, 3 लाख कैश, नोएडा (Noida) में दो व्यवसायिक दुकान, 16 बैंकों के खातों में 27 लाख रुपए, म्यूचुअल फंड में निवेश, यूपी में इंजीनियरिंग इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी निवेश मिला है।
कमाई देख उड़ गए होश
इंजीनियर की संपत्ति देख जांच एजेंसी के होश उड़ गए। उसके घर से 2 किलो 380 ग्राम सोने के साथ जमीन के पांच कागजात, जिसमें गुडगांव में 5 मंजिला मकान, नोएडा में दो कमर्शियल दुकान 16 बैंकों में खातों का पता चला है। इन खातों में 27 लाख रुपए जमा है। म्यूच्यूअल फंड में भी इन्होंने 3.5 लाख का इंवेस्टमेंट कर रखा है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक में एक लॉकर मिला है, जिसे निगरानी की टीम जल्द ही खंगालेगी। यूपी के इंजीनियरिंग इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी निवेश किए जाने के सबूत मिले हैं।
8 लाख की मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर राजेश कुमार भवन निर्माण विभाग में है और अभी इनकी पोस्टिंग पटना हाईकोर्ट में है। ठेकेदार गोपाल शरण सिंह ने हाईकोर्ट में डेंटिंग-पेंटिंग, लकड़ी और टाइल्स का काम कराया था। इस काम का सरकारी ठेका 80 लाख रुपए था। लेकिन ठेकेदार का बिल लटका दिया गया। आरोप है कि इस बिल को पास करने के लिए ठेकेदार से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार ने 10 फीसदी यानी 8 लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसके बाद ठेकेदार ने 24 दिसंबर को निगरानी मुख्यालय में इसकी शिकायत की थी।
रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
शिकायत के बाद मंगलवार को निगरानी की टीम कंकड़बाग के नूतन टावर में फ्लैट नंबर 410 में इंजीनियर को 8 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा। इसके बाद इसेके दोनों फ्लैट में छापेमारी की गई जहां से संपत्ति का खुलासा हुआ। फिलहाल अभी भी जांच चल रही है। इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें-एक विवाह ऐसा भी: पत्नी किसी और को दे बैठी दिल, पति ने करा दी दूसरी शादी..कहा-जा खुशी से जी ले अपनी जिंदगी
इसे भी पढ़ें-बिहार में शराब तस्करी का ऐसा जुगाड़ कि चकरा गया पुलिस का माथा, जानिए कहां-कहां छुपाई बोतलें, उड़ जाएंगे होश..