पटना में पुलिस जिप्सी पर चढ़ा हाइवा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, एसआई बुरी तरह जख्मी, पेट्रोलिंग करते वक्त घटना

Published : Jan 04, 2022, 09:13 AM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 09:23 AM IST
पटना में पुलिस जिप्सी पर चढ़ा हाइवा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, एसआई बुरी तरह जख्मी, पेट्रोलिंग करते वक्त घटना

सार

बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसवालों की मौत हो गई। ये हादसा दानापुर के बेउर मोड़ के पास हुआ है।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसवालों की मौत हो गई। ये हादसा दानापुर के बेउर मोड़ के पास हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक पुलिस जिप्‍सी पर चढ़ गया, जिससे तीनों पुलिसवालों की जान चली गई। ये जीप इलाके में गश्‍त कर रही थी। हादसा मंगलवार तड़के हुआ।

मरने वाले सभी पुलिसवाले गर्दनीबाग थाने के बताए गए। इनकी पहचान पुखराज, प्रभु और सियाचरण के तौर पर हुई है। हादसे में एक SI भी बुरी तरह से घायल हो गया है। हादसे के बाद पटना के बाइपास रोड पर लंबा जाम लग गया है। हादसा क्‍यों और कैसे हुआ, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जिप्‍सी पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्‍सी पेट्रोल पंप की तरफ से जा रही थी, उसी दौरान एक हाइवा जिप्‍सी पर चढ़ गया। इस हादसे में मौके पर ही पुलिसवालों की मौत हो गई। जिप्‍सी साइड से जा रही थी, जबकि पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक उस पर चढ़ गया।

थोड़ी दूरी पर मिला ट्रक, ड्राइवर और खलासी गायब
हादसा सुबह तड़के अंधेरे में हुआ है। सुबह से सड़कों पर घना कोहरा छाया है। हादसे के बाद हाइवा ट्रक भी घटनास्‍थल से थोड़ी ही दूरी पर मिला है। इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी का अब तक कुछ पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद ट्रक पर सवार लोग भाग गए। जिप्‍सी से पुलिसवालों के शव निकालने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। इसके बाद जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्‍त जिप्‍सी को सड़क से हटाया गया।

MP में कार पेड़ से टकराई, 2 परिवारों के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर जख्मी, भांजे की बारात से लौट रहे थे

नए साल के जश्न में छाया मातम: एक साथ दो भाइयों की दर्दनाक मौत, दोनों की एक साल पहले हुई थी शादी

नया साल जिंदगीभर का दर्द दे गया: झारखंड में ट्रक मजदूरों पर जा पलटा, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी