सार

नए साल में लोग जगह-जगह जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को शुभकमानाएं देने में लगे हुए हैं। इसी बीच करनाल के एक परिवार में दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा है कि घर का हर सदस्य मातम मना रहा है। क्योंकि यहां एक साथ दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत हो गई।

करनाल (हरियाणा). नए साल में लोग जगह-जगह जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को शुभकमानाएं देने में लगे हुए हैं। सभी लोग अपने परिवारों के साथ अपनी खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं इसी बीच हरियाणा के करनाल शहर से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा है कि घर का हर सदस्य मातम मना रहा है। क्योंकि यहां एक साथ दो भाइयों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई।

रफ्तार के कहर में खंभे से जा टकराई कार
दरअसल, गरुवार सुबह करनाल शहर से नेशनल हाइवे पर मामा-बुआ के दो भाई अपनी कार से कहीं जा रहे थे। कड़ाके की ठंड होने के चलते घना कोहरा छाया हुआ था। कार की रफ्तार तेज थी, धुंध के चलते दूर का साफ दिखाई नहीं दे रहा था। तभी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से कार टकरा गई और खंभा गाड़ी के ऊपर आ गिरा। जिसमें दोनों भाइयों की मोत हो गई। 

दोनों की एक साल पहले हुई थी शादी
हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिजली कर्मियों को बुलाकार खंभे को हटाया और कारे के अंदर से शव बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान शुभम ओर उसकी बुआ के लड़के अजय के रुप में हुई। इस घटना के बाद से परिवार में मातम बिखरा हुआ है। दोनों युवकों की शादी हो चुकी थी और अभी दोनों की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि उनकी पत्नी विधवा हो गईं।

कार के पूरी तरह से उड़ गए परखच्चे
मामले की जांच करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर तरसेम ने बताया कि हादसा बहुत ही भयानक था, टक्कर होते ही कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दोनो भाइयों ने हादसे के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया। लोग उनको कार के नीचे से निकाल पाते ही इससे पहले ही सांसे थम गईं। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया गया है। 

यह भी पढ़ें-VAISHNO DEVI STAMPEDE:वीआईपी को पहले दर्शन कराने CRPF ने लोगों को डराया-धमकाया और फिर डंडे मारकर खदेड़ा था

यह भी पढ़ें-वैष्णो देवी मंदिर हादसा: चश्मदीद ने बताया क्यों मची भगदड़, कैसे माता के दरबार में छाया मातम..देखिए तस्वीरें