बिहार में जुदा हुई महागठबंधन की राह, RJD अकेले लड़ेगी MLC चुनाव, कांग्रेस का दावा- अपने दम पर लड़ने में सक्षम

बिहार में जुलाई 2021 से विधान परिषद की 24 सीटें खाली हैं। इनमें स्थानीय निकाय क्षेत्र से कार्यकाल पूरा करने वाले 19 विधान पार्षद हैं तो तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। दो सीटें विधान पार्षदों के निधन से खाली हो गईं हैं। 

पटना :  बिहार विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन की राह लगभग जुदा हो गई है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने अकेले दम चुनाव लड़ने के संकेत दिए तो कांग्रेस (Congress) ने भी साफ कर दिया कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ने में पूरी तरह सक्षम है। बता दें कि राज्य में हुए उपचुनाव के दौरान भी आरजेडी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर अकेले ही चुनाव लड़ा था। पार्टी की तरफ से अब एक बार फिर से MLC चुनाव में अकेले ही उतरने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों दल बंटवारे की कगार पर हैं। 

क्या है मामला
पिछले एक हफ्ते से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात के लिए दिल्ली में डेरा जमाए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की मुलाकात नहीं हो सकी। विदेश से लौटने के साथ ही तेजस्वी ने साफ कर दिया कि वह बिहार में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने जा रहे हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन केंद्र में है। बिहार में अभी ऐसा कोई चुनाव नहीं है। दो सीटों पर उपचुनाव में आरजेडी गठबंधन करने के लिए तैयार था, लेकिन कांगेस से सकारात्मक सहयोग नहीं मिला। तेजस्वी ने यह भी साफ कर दिया कि वामदलों के साथ मिलकर उन्होंने विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी पहले ही तय कर दिए हैं। आरजेडी और वामदल अपने दम पर विधान परिषद चुनाव लड़ेंगे।

Latest Videos

कांग्रेस की मांग
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला का सुझाव देते हुए कहा था कि महागठबंधन छोड़ चुके जेडीयू कोटे की 10 सीटें महागठबंधन के सभी घटक दल आपस में बांट लें। विधानसभा में कांग्रेस के पास 19 सीटें हैं। इस आधार पर सीट शेयरिंग के तहत कांग्रेस का 20 प्रतिशत सीटों पर दावा था, जो विधान परिषद में दो सीटें होती हैं। सीटिंग चार सीटों को जोड़ कर कांग्रेस कुल छह सीटें मांग रही थी।

विधान परिषद की 24 सीटें खाली
बता दें कि बिहार में जुलाई 2021 से विधान परिषद की 24 सीटें खाली हैं। इनमें स्थानीय निकाय क्षेत्र से कार्यकाल पूरा करने वाले 19 विधान पार्षद हैं तो तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। दो सीटें विधान पार्षदों के निधन से खाली हो गईं हैं। पिछली बार 24 सीटों पर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू ने मिलकर लड़ा था। आरजेडी और जेडीयू ने 10-10 सीटों पर तो कांग्रेस ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था।

बीजेपी-जेडीयू में सीट शेयरिंग
बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों में बीजेपी (BJP) 13 सीट और जेडीयू (JDU) 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने अपने कोटे से एक सीट पारस ग्रुप को दी है। जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हम और वीआईपी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। जेडीयू विधान परिषद चुनाव में 50-50 फॉर्मूले मांग रही थी, लेकिन बीजेपी ने 13-11 पर उसे मना लिया है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में शराब रोकने के लिए CM नीतीश का अजीब फरमान: अब शिक्षक पियक्कड़ों को पकड़ेंगे, सुशासन बाबू का गजब तरीका

इसे भी पढ़ें-लालू यादव को फिर हो सकती है जेल, 15 फरवरी को आएगा चारा घोटाले में फैसला, जानें पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़