बिहार में भी बुल्डोजर बाबा की मांग : राबड़ी देवी बोलीं- तो फिर नीतीश कुमार की जगह योगी को ही बना दीजिए सीएम

राबड़ी देवी ने शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नियत शराबबंदी को लेकर साफ नहीं, अगर सही से शराबबंदी लागू होती तो हम लोग भी साथ देते लेकिन सरकार की मंशा ही ठीक नहीं। 

पटना : बिहार (Bihar) में लॉ एंड ऑर्डर पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बुल्डोजर बाबा की मांग बढ़ गई है। बीजेपी की मांग है कि राज्य में योगी मॉडल लागू किया जाए। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के 23वें दिन एक बाद फिर सदन गरमा गया। विधानसभा में कानून व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर हंगामा बरपा। पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने राजधानी पटना (Patna) में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरा और कानून व्यवस्था पर सरकार को पूरी तरह फेल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के कंट्रोल में कुछ भी नहीं रहा। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

योगी को बना दीजिए बिहार का सीएम - राबड़ी देवी
सदन में राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा और राज्य में योगी मॉडल लागू किए जाने को लेकर बोलीं कि प्रदेश में योगी मॉडल की क्या जरुरत इससे अच्छा है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को ही बिहार का मुख्यमंत्री बना दीजिए और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उत्तर प्रदेश का सीएम बना दीजिए, आखिर रोक कौन रहा है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-बिहार के डिप्टी CM एक शब्द पर ऐसे अटके की बोल ही नहीं पाए, लड़खड़ाए तो बात ही बदल दी..जानिए वो 'शब्द'

सरकार संभाल नहीं पा रही- पूर्व सीएम

राबड़ी देवी ने शराबबंदी कानून में संशोधन पर सरकार को घेरा औऱ कहा कि सरकार इसके अलावा कुछ और नहीं कर सकती। उससे कुछ भी संभल नहीं रहा है। बिहार में लगातार शराब मिल रहा है, शराब की होम डिलीवरी हो रही है और सरकार शराबबंदी कानून को पालन करने को लेकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है। उसके भरोसे अब कुछ भी नहीं चलने वाला।

इसे भी पढ़ें-कभी राम का नैया पार लगाने वाला केवट कहने वाले बदनाम करने पर तुले, भाजपा पर मुकेश सहनी के आरोप

ऐसे कैसे चलेगा बिहार

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बिहार की सरकार पंगू हो चुकी है। राज्य में आए दिन लूट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। सरकार ने अफसरों के भरोसे सब कुछ छोड़ दिया है। ऐसे क्‍या बिहार चलेगा और कैसे कानून व्‍यवस्‍था ठीक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकारी का मन इतना बढ़ा दिया है कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सरकार मौन क्यों है। ऐसे अधिकारियों पर एक्शन क्यों नहीं लेती। डबल इंजन की सरकार है, लेकिन हर मोर्चे पर फेल है।

इसे भी पढ़ें-कौन है CM नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स, 2 बार कर चुका है सुसाइड की कोशिश, जानिए इसकी कुंडली

इसे भी पढ़ें-बिहार का बंगला नंबर - 6 : इस आवास में जो भी मंत्री रहा पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल, क्या अब मुकेश सहनी की बारी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस