सार
एनडीए में रहकर बीजेपी के खिलाफ यूपी में चुनाव लड़ने वाले सहनी पर बीजेपी नेता हमलावर हो गए थे। रविवार की दोपहर उनके विभाग में खामियों की बात कहते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने सहनी पर कार्रवाई करने की बात कही थी। सोमवार को उनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई।
पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बीजेपी (BJP) के बाद एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कभी जो लोग हमें भगवान राम का नैया पार लगाने वाला केवट कहने वाले लोग आज मुझे बदनाम करने पर तुल हैं। उन्होंने खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा उन्हें बेइज्जत कर गठबंधन यानी NDA से निकाल दिया गया। कभी भी उनकी बीजेपी से विलय की कोई बात नहीं हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं।
हरिद्वार चला जाऊंगा और कीर्तन करूंगा - सहनी
पूर्व मंत्री ने कहा कि वे देश के पहले मंत्री है जिन्हें काम करने से रोका गया तो उन्होंने तीन महीने में डेढ़ सौ पीत पत्र जारी किए। मुख्यमंत्री तक के संज्ञान में मामला लेकर आया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर भाजपा निषाद समाज को आरक्षण दे दे तो वे अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर हरिद्वार चले जाएंगे और कीर्तन करेंगे। सहनी का कहना है कि उन्हें किसी की दया या कृपा पर मंत्री नहीं बनाया गया। भाजपा की तरफ से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर उन्होंने जांच की चुनौती दी और कहा कि हर आरोप लगा जवाब सार्वजनिक मंच से दूंगा।
इसे भी पढ़ें-VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल से बर्खास्त! बीजेपी की सिफारिश के बाद CM नीतिश कुमार ने की कार्रवाई
मेरी ताकत बढ़ने से भाजपा चिंतित - सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी बढ़ती ताकत से भाजपा परेशान है। इसलिए मुझसे मंत्री पद वापस लिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष झूठ बोल रहे हैं कि मैंने कभी भाजपा में अपनी पार्टी का विलय का वादा किया था। मैंने अपने समाज के हक-अधिकार के लिए पार्टी का गठन किया था। सहनी ने कहा कि संघर्ष के बलबूते सत्ता तक पहुंचे और एक समय ऐसा भी आएगा जब उनकी पार्टी 40 सीटें भी जीतेगी।
इसे भी पढ़ें-बिहार का बंगला नंबर - 6 : इस आवास में जो भी मंत्री रहा पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल, क्या अब मुकेश सहनी की बारी
न विधायक बचे, न मंत्री पद रहा
बता दें कि मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इससे पहले मुकेश सहनी की पार्टी के सभी विधायक भी पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसे विधानसभा के स्पीकर ने मान्यता भी दे दी थी। बता दें कि मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसके बाद बिहार में में वे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए थे।
इसे भी पढ़ें-बिहार में सियासी हलचल: मुकेश सहनी ने कहा- मंत्री पद से नहीं दूंगा इस्तीफा,हक की लड़ाई लड़ता रहेगा सन ऑफ मल्लाह
इसे भी पढ़ें-CM हाउस में लिखी गई थी ऑपरेशन VIP की स्क्रिप्ट, नीतीश कुमार के साथ भाजपा ने ऐसा दांव खेला,चित हो गए मुकेश सहनी