समाज सुधार अभियान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- सीएम के पास गजब का ज्ञान, कहते हैं शराब पीने से होता है एड्स

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनसभाओं में कहा जा रहा है कि शराब पीने से एड्स होता है, उनके इस ज्ञान पर हमें हंसी आती है। इसलिए उनके ज्ञान पर हमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी। वे अब हर तरफ से घिरे हुए और उटपटांग बकने लगे हैं। 

पटना : बिहार (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 'समाज सुधार अभियान' पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले खुद सुधरना चाहिए, उसके बाद समाज की बात करनी चाहिए। समाज पहले से सुधरा है, उन्हें पहले सरकार को सुधारने चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनसभाओं में कहा जा रहा है कि शराब पीने से एड्स होता है, उनके इस ज्ञान पर हमें हंसी आती है। इसलिए उनके ज्ञान पर हमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी। वे अब हर तरफ से घिरे हुए और उटपटांग बकने लगे हैं। बता दें कि तेजस्वी पत्नी रेचल के साथ दिल्ली (delhi) से गुरुवार को पटना पहुंचे।

शराबबंदी पर निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के उटपटांग बयानों से समझा जा सकता है कि वो किस तरह दबाव में हैं और चारों तरफ से घिरे हुए हैं। सूबे में शराब रोकने की जवाबदेही सरकार की है, पुलिस महकमे की है, फिर भी विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलती है। राज्य में शराबबंदी फेल है। अब तो शराबबंदी पर कोर्ट ने भी टिप्पणी की है।

Latest Videos

मुख्यमंत्री पर दागे सवाल
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार में जिस तरह कि कमियां हैं और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जिस तरह से फैला हुआ है। उसको कौन ठीक करेगा? भ्रष्टाचार और गरीबी कौन मिटाएगा? बिहार सबसे पिछले पायदान पर है, इससे बाहर कौन निकालेगा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन दिलाएगा? तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को इन मुद्दों पर बोलनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि बेरोजरागी का क्या होगा। इसके साथ ही तेजस्वी न तंज किया है नीतीश कुमार ने इतना काम किया कि उनकी पार्टी राज्य में तीसरे नंबर पर आ गई।

विपक्ष के निशाने पर समाज सुधार अभियान 
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत 22 दिसंबर से मोतिहारी से की थी। इसके बाद वह 24 को गोपालगंज, 27 को सासाराम, 29 को मुजफ्फरपुर और उसके बाद 30 दिसंबर को समस्तीपुर के पटेल मैदान पहुंचे। अभियान के दौरान ही उनके बयानों को लेकर विपक्षी दल हमलावर हैं। तेजस्वी से पहले भी विपक्ष के कई नेताओं ने इस अभियान पर तीखे हमले किए हैं.

इसे भी पढ़ें-Lalu Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap के खिलाफ केस दर्ज, लगा यह आरोप

इसे भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार की दो टूक- शराब पीने वालो मत आना बिहार, दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे, ये प्रतिज्ञा भी ली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC