दो पहले राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा था कि शराबबंदी कानून में संशोधन के अलावा सरकार कुछ और नहीं कर सकती। उससे कुछ भी संभल नहीं रहा है। बिहार में लगातार शराब मिल रहा है, शराब की होम डिलीवरी हो रही है और सरकार शराबबंदी कानून को पालन करने को लेकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है।
पटना : बिहार (Bihar) में इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हैं। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें लग रही हैं तो दूसरी तरफ लॉ एंड ऑर्डर पर विपक्षी नेता लगातार हमलावर। दो दिन पहले की ही बात है जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सरकार को जमकर निशाने पर लिया था। बीजेपी (BJP) की बुल्डोजर मॉडल की मांग पर उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को ही क्यों न बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। अब उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर तंज कसा है।
यहां तो मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं
राज्य में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में हर जगह सिर्फ और सिर्फ अपराध ही दिखाई दे रहा है। राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में क्राइम की स्थिति यह है कि हर चार घंटे में रेप और हर पांचवे घंटे में मर्डर हो रहा है। इस सरकार ने एक ऐसा राज्य बना दिया है जहां मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की स्थिति की कल्पना की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें-बिहार में भी बुल्डोजर बाबा की मांग : राबड़ी देवी बोलीं- तो फिर नीतीश कुमार की जगह योगी को ही बना दीजिए सीएम
राजनीतिक महत्वाकांक्षा से बाहर निकले नीतीश
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा बहुत ज्यादा है। उनके किसी के सम्मान की भी उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री ने जो किया उसे सबने देखा। सीएम को थोड़ा वक्त प्रदेश में भी लगाना चाहिए, जो अपराध का गढ़ बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-बिहार के डिप्टी CM एक शब्द पर ऐसे अटके की बोल ही नहीं पाए, लड़खड़ाए तो बात ही बदल दी..जानिए वो 'शब्द'
जेडीयू का पलटवार
वहीं, तेजस्वी यादव के इस आक्रामक रुख पर जेडीयू (JDU) की तरफ से पलटवार किया गया है। पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अपराध पर बोलने के पहले तेजस्वी यादव को अपने नेता राजवल्लभ यादव और अरुण यादव से पूछ लेना चाहिए। जब उनकी ही पार्टी में इतने शानदार उदाहरण हैं तो उन्हें सरकार पर सवाल उठाने की कोई जरुरत ही नहीं। ये नीतीश सरकार की ही उपलब्धि है कि आज बिहार की बेटी मैट्रिक परीक्षा में टॉप कर रही है। गांव-गांव सड़क है। हर वर्ग को ताकत मिली है। ये सब बदलाव आरजेडी़ की सरकार में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
इसे भी पढ़ें-कभी राम का नैया पार लगाने वाला केवट कहने वाले बदनाम करने पर तुले, भाजपा पर मुकेश सहनी के आरोप
इसे भी पढ़ें-कौन है CM नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स, 2 बार कर चुका है सुसाइड की कोशिश, जानिए इसकी कुंडली