रेल मंत्री ने कहा इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी हों तो एक बार में परीक्षा लेना कठिन है, इस वजह से दो लेवल किया गया था। फिर भी हम अब इस पर विचार कर रहे हैं। मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें।
पटना : रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली के आरोप में यूपी और बिहार में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली। एक लाख 40 हजार वैकेंसी है और एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे। उन्होंने कहा, इतनी बड़ी संख्या में परिक्षार्थी हों तो एक बार में परीक्षा लेना कठिन है, इस वजह से दो लेवल किया गया था। फिर भी हम अब इस पर विचार कर रहे हैं। मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले।
हमें एक समाधान खोजना होगा - रेल मंत्री
रेल मंत्री ने कहा कि हम छात्रों द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। हमें एक समाधान खोजना होगा कि जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे पीड़ित न हों, लेकिन जिन्हें शिकायतें हैं, उन्हें भी संबोधित किया जाएगा। कानून और व्यवस्था राज्यों की भूमिका है, हम राज्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं। कमेटी बनाई गई है, कहीं-कहीं कई छात्रों ने सहमति भी दी है। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी मांगों को औपचारिक रूप से रखें। इसकी जांच की जाएगी।
हाईपावर कमेटी गठित
बता दें कि NTPC रिजल्ट को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में अभ्यर्थियों के व्यापक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके अलावा रेल मिनिस्ट्री ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायत को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। उम्मीदवार 16 फरवरी,2022 तक अपनी शिकायत समिति के सामने रख सकते हैं। इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा। फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है। बता दें कि देशभर में 1.26 करोड़ छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उनका आरोप है कि परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है।
इसे भी पढ़ें-Bihar में दूसरे दिन भी ट्रैक पर उतरे छात्र, राजेंद्र टर्मिनल के बाद अब बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर बवाल
इसे भी पढ़ें-Bihar के राजेंद्र टर्मिनल पर छात्रों का बवाल, समझाने का भी असर नहीं, पुलिस लाइन से मंगानी पड़ी फोर्स,जानें कारण