बिहार के इस दारोगा परिवार पर विपत्ति बनकर टूटी सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा, मौत से मचा कोहराम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचे थे। जहां उनका निरीक्षण व सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में जमुई के दारोगा की भी ड्यूटी लगी थी। लेकिन रास्ते में भी दारोगा की मौत हो गई।  

लखीसराय। जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लखीसराय पहुंचे। सीएम ने सूर्यगढ़ा में रामगढ़ पोखर का निरीक्षण किया साथ ही एक सभा को भी संबोधित किया। हालांकि सीएम का यह कार्यक्रम एक परिवार पर विपत्ति बनकर टूटा। सीएम के कार्यक्रम में लगी ड्यूटी पर जा रहे बिहार पुलिस के दारोगा की रेल दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृत दारोगा की पहचान जमुई में तैनात नंद किशोर सिंह के रूप में हुई है। मूल रूप से बक्सर के रहने वाले नंद किशोर सिंह की ड्यूटी गुरुवार को लखीसराय में सीएम के कार्यक्रम में लगी थी। जिसके लिए वो जमुई से ट्रेन से लखीसराय आ रहे थे। 

पुलिस एसोसिएशन ने घटना पर जताया शोक
किऊल स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उनका पांव फिसल गया। जिससे ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि नंदकिशोर सिंह की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नंद किशोर की मौत पर शोक जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने इसे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही जमुई के एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से सम्मानपूर्वक दारोगा के शव को जमुई लाया जा रहा है। 

Latest Videos

गार्ड ऑफ ऑनर से दी जाएगी अंतिम सलामी
बता दें कि जमुई पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए दारोगा नंदकिशोर सिंह को अंतिम सलामी दी जाएगी। उसके बाद नंदकिशोर सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को पैतृक जिला बक्सर भेजा जाएगा। बता दें कि नंदकिशोर सिंह मूल रूप से बक्सर के खैराथी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार पटना में रहता है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल