बिहार के इस दारोगा परिवार पर विपत्ति बनकर टूटी सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा, मौत से मचा कोहराम

Published : Dec 26, 2019, 02:35 PM IST
बिहार के इस दारोगा परिवार पर विपत्ति बनकर टूटी सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा, मौत से मचा कोहराम

सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचे थे। जहां उनका निरीक्षण व सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में जमुई के दारोगा की भी ड्यूटी लगी थी। लेकिन रास्ते में भी दारोगा की मौत हो गई।  

लखीसराय। जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लखीसराय पहुंचे। सीएम ने सूर्यगढ़ा में रामगढ़ पोखर का निरीक्षण किया साथ ही एक सभा को भी संबोधित किया। हालांकि सीएम का यह कार्यक्रम एक परिवार पर विपत्ति बनकर टूटा। सीएम के कार्यक्रम में लगी ड्यूटी पर जा रहे बिहार पुलिस के दारोगा की रेल दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृत दारोगा की पहचान जमुई में तैनात नंद किशोर सिंह के रूप में हुई है। मूल रूप से बक्सर के रहने वाले नंद किशोर सिंह की ड्यूटी गुरुवार को लखीसराय में सीएम के कार्यक्रम में लगी थी। जिसके लिए वो जमुई से ट्रेन से लखीसराय आ रहे थे। 

पुलिस एसोसिएशन ने घटना पर जताया शोक
किऊल स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उनका पांव फिसल गया। जिससे ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि नंदकिशोर सिंह की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नंद किशोर की मौत पर शोक जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने इसे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही जमुई के एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से सम्मानपूर्वक दारोगा के शव को जमुई लाया जा रहा है। 

गार्ड ऑफ ऑनर से दी जाएगी अंतिम सलामी
बता दें कि जमुई पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए दारोगा नंदकिशोर सिंह को अंतिम सलामी दी जाएगी। उसके बाद नंदकिशोर सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को पैतृक जिला बक्सर भेजा जाएगा। बता दें कि नंदकिशोर सिंह मूल रूप से बक्सर के खैराथी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार पटना में रहता है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी