सुशांत केस की जांच में तेजी लाने को बिहार पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम, डीजीपी ने किया था ये दावा

बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि फिलहाल, एक अधिकारी को भेजा गया है और आगे अगर फिर जरूरत पडे़गी तो, अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भेज जाएंगें। बता दें कि इससे पहले बिहार से मुंबई गई चार सदस्यीय टीम को मुंबई पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने का आरोप लगाता रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 2:00 PM IST / Updated: Aug 02 2020, 07:33 PM IST

पटना (Bihar) ।  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में जुटी बिहार पुलिस ने आज बड़ा फैसला लिया है। बिहार पुलिस को, मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिलने के आरोप के बीच जांच में तेजी लाने के लिए पटना से भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया है। बता दें कि डीजीपी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए खुलकर कहा था कि, सुशांत मामले को लेकर बिहार पुलिस सच सामने लाएगी। 

डीजीपी ने कही ये बातें
बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि फिलहाल, एक अधिकारी को भेजा गया है और आगे अगर फिर जरूरत पडे़गी तो, अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भेज जाएंगें। बता दें कि इससे पहले बिहार से मुंबई गई चार सदस्यीय टीम को मुंबई पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने का आरोप लगाता रहा है। 

क्या है पूरा मामला
14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के परिवार वालों ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

Share this article
click me!