
कैमूर (बिहार). डीजिटल युग में लोग जहां एक तरफ चांद पर बसने की योजना बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी हिस्से और लोग हैं जो अंधविश्वास की जंजीरों से जकड़े हुए हैं। जिसे लोग चमत्कार मानकर उसकी पूजा करने लगते हैं। बिहार के कैमूर जिले में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। जहां पर लोगों ने जब एक नीम के पेड़ से दूध निकलते हुए देखा तो वह उसे भगवान का चमत्कार मान बैठे। आलम यह है कि भारी संख्या में भीड़ वहां पहुंचकर पेड़ को पूजा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो वायरल
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला कैमूर जिले के घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव की बताई जा रही है। जहां पर आज कल स्थानीय लोगों ने चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा शुरू कर दी है। लोग पेड़ के पास फूल चढ़ाने के अलावा अगरबती जलाकर पूजा कर मन्नतें मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो तक शेयर कर रहे हैं। जिसके चलते वहां पर आसपास के कई गांव के लोग पहुंचते हैं।
24 घंटे से पेड़ से जीमन पर गिर रहा है दूध
इस पूरे मामले पर गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में यह नीम का पेड़ सालों पुराना है। लेकिन हमने अचानक देखा कि पेड़ की डाल से दूध की धार जमीन पर गिर रही है। ऊपरी शाखा से 24 घंटे दूध नीचे गिरता देख लोग यहां जमा होने लगे और पेड़ की पूजा करने लगे। फिर क्या था देखते ही देखते यह खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। इसके बाद जमावड़ा लगने लगा। कई तरह के रोगी यहां अपनी मन्नत लेकर आ रहे हैं।
कुछ लोग इसे केमिकल लोचा बता रहे
बता दें कि इस पूरे मामले को गांव के ही कुछ लोग इसे केमिकल लोचा बता रहे हैं। तो कुछ इस आश्चर्य में हैं कि आखिर पेड़ से कैसे दूध गिर रहा है? यह कोई भगवान का चमत्कार ही है, जिसके चलते वहां भीड़ जमा हो रही है। वहीं अब यह मामला जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। जल्द ही इसकी सच्चाई का पता चल जाएगा कि आखिर क्या है पूरा घटनाक्रम।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।