कहां से चलकर कहां पहुंचेगी ट्रेन? ये है लॉकडाउन में बिहार आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

बिहार के कामगारों को दूसरे राज्यों से लाने का काम तेज हो गया है। अलग-अलग राज्य सरकारों से बात कर बिहार के श्रमिकों को लाने के लिए छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई है। यहां जानिए इन छह स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल। 

पटना। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी कामगारों को लाने का काम शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक सरकार से बिहार सरकार की बात हुई है। इन राज्यों में रह रहे बिहारी श्रमिकों को लाने के लिए शीघ्र ही स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमृत प्रत्यय ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोग राज्य के विभिन्न स्टेशन पर पहुंचेगे। इसके बाद स्टेशन से जिलेवार लोगों को सड़क से लाया जाएगा। 

आने के बाद भी 21 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रहेंगे
आपदा विभाग के सचिव के अनुसार राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले बिहारी श्रमिकों को रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ट्रेन से स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों को जिलेवार बसों द्वारा लाया जाएगा। फिर उन्हें प्रखंड वार बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा। इस बीच सभी लोगों की मेडिकल जांच होगी। क्वारेंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रखकर इन लोगों के स्वास्थ्य जांच होती रहेगी। 21 दिनों बाद तक फिट मिले लोगों को अपने-अपने घरों तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को बिहार आने के लिए पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए राज्य सरकार एक एप बना रही है। जिसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी। 

Latest Videos

हेल्प डेस्क व नोडल पदाधिकारी का नंबर जारी
इस समय राज्य सरकार द्वारा बाहर में रह रहे कामगारों, छात्र-छात्राओं के लिए कई हेल्प डेस्क बनाए है। जहां का नंबर जारी किया गया है। इन हेल्प डेस्क पर फोन कर लोग अपनी-अपनी जानकारी दे रहे हैं। लोगों के इन फोन को रिकॉर्ड किया जा रहा है। अमृत प्रत्यय ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए नोडल पदाधिकारी के नंबर पर भी कई लोग फोन कर रहे हैं। हालांकि नोडल पदाधिकारी का नंबर रेलवे के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया था। फिर भी नोडल पदाधिकारी को फोन करने वाले लोगों का फोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। 

बिहार आने वाली की छह स्पेशल ट्रेनों की शिड्यूल

एर्नाकुलम दानापुर स्पेशलः दो मई को एर्नाकुलम से खुल चुकी है, चार मई को दानापुर पहुंचेगी। 

त्रिरूर दानापुर स्पेशलः त्रिरुर (केरल) से 2 मई को खुल चुकी है। चार मई को दानापुर पहुंचेगी। 

बेंगलुरु दानापुर स्पेशलः बेंगलुरु से आज चलेगी, 5 मई को दानापुर पहुंचेगी। 

बेंगलुरु दानापुर श्रमिक स्पेशलः ये ट्रेन भी आज बेंगलुरु से चलेगी, 5 मई को दानापुर पहुंचेगी। 

कोटा बरौनी स्पेशलः 3 मई को कोटा से चलेगी, 4 मई को बरौनी पहुंचेगी। 

कोटा गया स्पेशलः 3 मई को कोटा से चलेगी और चार मई को गया पहुंचेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News