बिहार में शराब तस्करी का ऐसा जुगाड़ कि चकरा गया पुलिस का माथा, जानिए कहां-कहां छुपाई बोतलें, उड़ जाएंगे होश..

कुछ दिन पहले ही मैरवा थाना पुलिस ने बिहार-यूपी बॉर्डर के धरनी छापर गांव से ही बॉडी में शराब छुपाकर ला रहे दो युवकों को पकड़ा था। गिरफ्तार युवक रामराज्य मोड़ का गौतम चौधरी और परमा चौधरी है। इनके पास से पुलिस को 45 और 50 बोतलें मिली थीं।

सीवान : बिहार (Bihar) में भले ही शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (Nitish Kumar) लोगों से शराब न पीने की अपील कर रहे हैं और शराबबंदी को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन शराब तस्कर तरह-तरह की तरकीब निकाल तस्करी में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला सीवान जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा और उसे देख वह चौंक गई। दरअसल मैरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा जो अपने शरीर में शराब छुपाकर उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh)सीवान ला रहा था।

पेट-पीठ पर चिपका रखी थी बोतलें
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस युवक को तस्करी करते हुए पकड़ा। उसने अपने पेट-पीठ पर सेलो टेप से 27 बोतलें चिपका रखी थी। वह पैदल ही सीवान आ रहा था। बिहार-यूपी के बॉर्डर धरनी छापर चेक पोस्ट पर पुलिस को युवक पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। शराब तस्कर सीवान के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव का रहने वाला है। उसका नाम छोटू कुमार है।

Latest Videos

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मैरवा थाना पुलिस ने बिहार-यूपी बॉर्डर के धरनी छापर गांव से ही बॉडी में शराब छुपाकर ला रहे दो युवकों को पकड़ा था। गिरफ्तार युवक रामराज्य मोड़ का गौतम चौधरी और परमा चौधरी है। इनके पास से पुलिस को 45 और 50 बोतलें मिली थीं।

शराब पीना है तो बिहार मत आइए - मुख्यमंत्री
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को साफ कहा कि हम लोग वैसे किसी आदमी को बिहार आने की इजाजत नहीं देंगे, जो शराब पीने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर शराब पीना है तो बिहार मत आइए। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद से समाज में बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने शराबबंदी को लेकर अभियान जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि समाज में कुछ लोग गड़बड़ी करने वाले होते हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के मानने वाले लोग हों। कितना भी अच्छा काम कीजिएगा, कुछ लोग तो गड़बड़ी करेंगे ही लेकिन हम लोगों को अभियान चलाते रहना है।

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की दो टूक- शराब पीने वालो मत आना बिहार, दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे, ये प्रतिज्ञा भी ली

इसे भी पढ़ें- बिहार में बीजेपी दफ्तर के बाहर बवाल, प्रोटेस्ट कर रहे वार्ड सचिवों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा