बिहार: दोस्तों के साथ बात कर रहा था बेटा, मां ने खाना खाने के लिए बुलाया तो मार दी गोली

Published : Jul 23, 2020, 08:31 AM ISTUpdated : Jul 23, 2020, 08:51 AM IST
बिहार: दोस्तों के साथ बात कर रहा था बेटा, मां ने खाना खाने के लिए बुलाया तो मार दी गोली

सार

एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि आरोपी अंगद कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि मंजू देवी सिर में गोली लगी है। उन्‍हें बेगूसराय में भर्ती करवाया गया है। 

पटना (Bihar) । दोस्तों के साथ बातचीत में मशगूल बेटे ने खाना खाने के लिए बोलने पर अपनी मां को गोली मार दी। घायल मां की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना मरांची थाना के कसहा दियारे की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं,

यह है पूरा मामला
मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारे निवासी राम बालक यादव का पुत्र अंगद कुमार दोस्तों के साथ बातचीत में मशगूल था। घर के अंदर से खाने के लिए उसे मां मंजू देवी ने आवाज देकर बुलाया, जो उसे नागवार गुजरा। तैश में आकर उसने मां को ही गोली मार दी। सिर में गोली लगने से वो घायल होकर वहीं गिर गई। 

लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र और एएसपी बाढ़ अम्बरीष कुमार राहुल ने तत्काल मरांची थाना को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सब इंस्पेक्टर बाल्मीकि पासवान ने दलबल के साथ आरोपी के घर कसहा दियारा में दबिश दी और लोडेड देशी कट्टा के साथ उसे गिरफ्तार कर लियाय़

पुलिस ने कही ये बातें
एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि आरोपी अंगद कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि मंजू देवी सिर में गोली लगी है। उन्‍हें बेगूसराय में भर्ती करवाया गया है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लालू के बेटे तेज प्रताप का बड़ा दावा, मेरी पार्टी में मर्ज होगी RJD, तेजस्वी को लेकर भी कही बड़ी बात
Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी