Bihar Weather Report : बारिश से मिलेगी निजात लेकिन छाए रहेंगे बदरा, जाने प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि 26 जनवरी को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में आसमान साफ रहेगा। सुबह में हल्का कोहरा हो सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साफ हो जाएगा। 

पटना : बिहार (Bihar) में ठंड के बीच हो रही बारिश से आज निजात मिल जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में दो दिनों से हो रही बारिश से मंगलवार को राहत मिल सकती है। हालांकि कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है। 26 जनवरी को राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में आसमान साफ रहेगा।

बारिश से बेहाल
राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बरसात से लोग बेहाल दिखाई दिए। बारिश से ठंड ने और कंपकपी बढ़ा दी। सोमवार को शेरघाटी में 16.2 मिलीमीटर, गया में 7.4, बोधगया में 13.4, झाझा में 12.2 और नवादा में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज से लोगों को बारिश से राहत मिल जाएगी।

Latest Videos

आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 26 जनवरी को राजधानी पटना समेत अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा। सुबह में हल्का कोहरा हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा कोहरा छंट जाएगा और आसमान साफ हो जाएगा। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने के आसार हैं।

प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
पटना में सोमवार को बादल छाए रहे। दिनभर ठंड का एहसास होता रहा। दोपहर में गुनगुनी धूप निकली लेकिन शाम होते-होते पारा गिरता चला गया और काफी ठंड बढ़ गई। रात में हर दिन की तरह तापमान में गिरावट आई। आज पटना में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। दोपहर में हल्की धूप दिखाई दे सकती है। पूर्णिया में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 13 है। मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है। भागलपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 13 है। गया में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 तक जाने का अनुमान है। बता दें कि सोमवार को छपरा राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सीतामढ़ी में अधिकतम तामपान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें-Bihar Weather Report: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, जारी हुआ अलर्ट, तेज बारिश के आसार, दिन में रात जैसा नजारा

इसे भी पढ़ें-Weather Report: वर्ष, 1901 के बाद जनवरी में सबसे अधिक बारिश; बर्फबारी से आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय