बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से दो दिनों में हो चुकी है 17 लोगों की मौत

बारिश के मौसम को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में जोरदार बारिश हो सकती है।

Pawan Tiwari | Published : Jun 20, 2022 9:54 AM IST

पटना. देश के कई राज्यों में अब मानसून (bihar weather update) जोर पकड़ रहा है। बिहार में आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश (heavy rain) के आसार हैं। बिहार में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि बिहार समेत देश के कई राज्यों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
 
किस जिले में कितनी मौतें
बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और वज्रपात के कारण लोगों की मौत हुई है। भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। 15 जून से प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी। लेकिन राज्य में 13 जून से ही बारिश शुरू हो गई। सीमांचल के कई जिले अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में मानसून का असर देखने को मिल रहा है।

सीएम ने लोगों से की अपील
बारिश के मौसम को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा- आपदा से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए सुझावों का पालन करें। बारिश के मौसम को ध्यान रखते हुए लोगों से अपील की गई है नदी-नालों के पास नहीं जाएं।  

Latest Videos

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के द्वारा पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसे भी पढ़ें- बिहार की राजधानी पटना में भारत बंद का असर नहीं, अग्निपथ स्कीम पर हुईं हिंसा के कारण 20 जिलों में इंटरनेट बंद

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev