बिहार की राजधानी पटना में भारत बंद का असर नहीं, अग्निपथ स्कीम पर हुईं हिंसा के कारण 20 जिलों में इंटरनेट बंद

अग्निपथ योजना के विरोध के बिहार में सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन हुए थे। भारत बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है।

Pawan Tiwari | Published : Jun 20, 2022 2:19 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 11:10 AM IST

पटना. अग्निपथ स्कीम (angipath protest) के बिहार में सोमवार (20 जून, 2022) को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। अग्निपथ योजना के विरोध के बिहार में सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन हुए थे। भारत बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 350 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को भी बिहार जाने वाली 362 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध का आज पांचवां दिन है।

Bharat Bandh 2022 In Bihar Live Update

पटना में नहीं दिखा असर
अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का असर पटना शहर में दिखाई नहीं दे रहा है। यहां शांतिपूर्वक तरीके से लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि पुलिस बल तैनात है। 

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केन्द्र की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद को लेकर प्रशाशन अलर्ट है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

किन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट
किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा समेत कई जिलों की इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी।

अलर्ट मोड पर पुलिस
भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में शामिल 145 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।  

सीएम ने भी स्थगित किया जनता दरबार
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में भी यह फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

उपद्रवियों की हो रही है पहचान
वहीं, दूसरी तरफ हिंसक प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान करने में जुटा हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी तरह की फर्जी अफवाहों को सर्कुलेट नहीं करें।

इसे भी पढ़ें- अग्निपथ पर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार से किए 20 सवाल, जिनमें बिहार में युवाओं का छिपा है दर्द... 

अग्निवीरों पर घमासान के बीच 24 जून से एयरफोर्स में भर्ती होगी शुरू, सेना का आया यह बयान, सियासत में भी उबाल
अग्निपथ के विरोध में हिंसा फैलाने के आरोपी 35 whatsapp ग्रुप बैन, सेना ने कहा-कोचिंग सेंटर्स यूथ को भड़का रहे

Share this article
click me!