सार

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को ऐलान हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके खिलाफ पूरे देशभर में अभी बवाल मचा हुआ है।  बिहार में यह हिंसा बहुत तेज हो चली है, यहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। प्रदर्शनकारी जगह-जगह तोड़फोड और आगजनी करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पटना (बिहार). केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर वैसे तो पूरे देश मं बवाल मचा हुआ है।  लेकिन बिहार में इसको लेकर हिंसक घनटाएं होने लगी हैं। यहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। उनका मोदी सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिन से लगातार जारी है। राज्य सरकार ने इसको लेकर कई जिलों में इंटरनेट भी बंद कर दिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों के इ विरोध में कई राजनीतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं। वहीं रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए मोदी सरकार से 20 सवाल भी पूछे हैं।

जानिए क्या हैं वो सवाल जो तेजस्वी ने मोदी सरकार से किए
1. चार साल के ठेके पर बहाल होने वाले अग्निवीरों को एक वर्ष में क्या नियमित सैनिकों की तरह 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी ? 
2. अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? संविदा पर केवल सैनिकों की ही भर्ती क्यों?
3. सरकार बताए कि क्या यह योजना शिक्षित युवकों के लिए तैयार की गयी 'मनरेगा' है अथवा संघ का कोई हिड़न एजेंडा है?
4. केंद्र सरकार बताए कि 4 साल की देश सेवा के दौरान अर्जित अथवा उसके बाद जो एकमुश्त राशि मिलेगी, उस पर टैक्स भी लगेगा? 
5. रकार अग्निवीरों को सैनिक मानती है तो क्या उन सैनिकों को Gratuity देगी? 
6. क्या सरकार अग्निवीरों को कैंटीन और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली चिकित्सा सहित अन्य सैनिक सुविधाएं देगी?
7. क्या यह योजना बनाने से पहले सरकार ने Defence experts, रक्षा विश्लेषकों, रक्षा विशेषज्ञों और अनुभवी सैन्य अधिकारियों से फीडबैक लिया? क्या उनकी राय पर अमल किया?
8. क्या यह पहली ऐसी 'सरकारी' बहाली योजना नहीं है जिसमें महज 4 साल में बेरोजगार होने की 75% विशुद्ध गारंटी है?
9. 18 वर्ष की उम्र में संविदा पर नौकरी पाकर 22 वर्ष की आयु में युवा रिटायर हो जाएंगे? इससे उनकी उच्च शिक्षा प्रभावित नहीं होगी?
10. फिर से बेरोजगार होने से क्या देश में विधि व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी?
11. One Rank-One Pension की बात करने वाली सरकार आखिर No Rank- No Pension पर आकर क्यों रुक गई? 
12. सेना में प्रतिवर्ष 50-60 हजार सैनिक Retire होते हैं। पिछले 3 सालों से कोई भर्ती क्यों नहीं निकाली गई?
13. अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं भारतीय रेलवे और भारतीय सेना में भी नौकरियां ठेके पर दी जाने लगेंगी तो युवा क्या करेंगे? 
14. अगर भाजपा को ठेके की व्यवस्था पसंद है तो क्या अपने बच्चों को लेकर इस्तीफा दिलवाएंगे?
15. सेना के मामले में क्या सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए?
16. क्या सरकार को बेरोजगारी के मसले पर संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए?
17. सरकार को पता है कि युवा क्या नौकरी को लेकर तनाव में नहीं है?
18. क्या माहौल खराब होने के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है?
19. केंद्र सरकार में लाखों पद खाली हैं तो उसके लिए दोषी विपक्ष है?
20. क्या सरकार ने 2022 तक करोड़ों लोगों को रोजगार और उनके जीवन में अच्छे दिन लाने का वादा नहीं किया था?