ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: बिहार के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत,बहन की डोली उठने से पहले आई दुख भरी खबर

Published : Mar 27, 2022, 05:48 PM IST
ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: बिहार के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत,बहन की डोली उठने से पहले आई दुख भरी खबर

सार

तीनों एक ही बाइक से बारात से वापस लौट रहे थे। सड़क किनारे पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रैक्टर टेलर से बाइक टकरा गई। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कुमारबाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

पश्चिम चंपारण : बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में साथ-साथ जिंदगी बिताने वाले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों बेतिया के उपाध्याय टोला गांव के रहने वाले थे। मौत की खबर के बाद से ही गांव में सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन दोस्तों ने साथ जीने की कसमें खाई थी, उन्होंने मरने के बाद भी साथ नहीं छोड़ा। मृतकों में एक युवक की बहन की शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही भाई ने दुनिया छोड़ दी। हादसा चनपटिया थाना इलाके में थी। जैसे ही यह खबर गांव तक पहुंची चारों तरफ हाहाकार मच गया। मां और बहन बेसुध हो गई। 

इसे भी पढ़ें-माता-पिता की गर्दन काट शव के पास बैठा रहा बेटा, पढ़ें बिहार के मुजफ्फरपुर की शॉकिंग न्यूज

साथ-साथ ही रहते थे जिगरी यार

गांव के लोग बताते हैं कि नीतेश, सोनू और अफरोज जिगरी दोस्त थे। हर कोई तीनों को देख उनकी दोस्ती की बातें किया करता था। सोनू 12वीं में बढ़ रहा था, वह काफी होशियार था। परिवार में चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एक महीने बाद उसकी बहन की शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। वहीं, 18 साल का नितेश  नेपाल (Nepal) में राजमिस्त्री का काम करता था। होली पर वह घर आया था। उसकी चार बहन और चार भाई हैं। नीतेश की कमाई से ही पूरे परिवार का खर्चा चलता था। जबकि अफरोज आलम बीटेक का छात्र था। चेन्नई में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। अफरोज के तीन बहन और दो भाई हैं। अफरोज की बहन की शादी भी मई में होनी थी। 

इसे भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

बारात से लौटते वक्त हादसा

शनिवार देर रात तीनों दोस्त बारात से लौट रहे थे कि तभी चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक के पास ट्रैक्टर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों वहीं गिर गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिवार तक इस खबर के पहुंचते ही कोहराम मच गया। दो दोस्तों की अर्थी और एक का जनाजा जब गांव में निकला तो पूरा गांव अपने आंसू नहीं रोक पाया। हर तरफ उन्हीं की बात हो रही है। तीनों दोस्तों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही  है।

इसे भी पढ़ें-बचपन की खूबसूरत लव स्टोरी का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की बिहार तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें-बिहार में सरपंच की शर्मनाक दबंगई: घर में घुसकर 3 बहनों से पहले की गलत हरकत, फिर लड़की की काट डाली नाक

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी