ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: बिहार के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत,बहन की डोली उठने से पहले आई दुख भरी खबर

तीनों एक ही बाइक से बारात से वापस लौट रहे थे। सड़क किनारे पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रैक्टर टेलर से बाइक टकरा गई। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कुमारबाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 12:18 PM IST

पश्चिम चंपारण : बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में साथ-साथ जिंदगी बिताने वाले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों बेतिया के उपाध्याय टोला गांव के रहने वाले थे। मौत की खबर के बाद से ही गांव में सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन दोस्तों ने साथ जीने की कसमें खाई थी, उन्होंने मरने के बाद भी साथ नहीं छोड़ा। मृतकों में एक युवक की बहन की शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही भाई ने दुनिया छोड़ दी। हादसा चनपटिया थाना इलाके में थी। जैसे ही यह खबर गांव तक पहुंची चारों तरफ हाहाकार मच गया। मां और बहन बेसुध हो गई। 

इसे भी पढ़ें-माता-पिता की गर्दन काट शव के पास बैठा रहा बेटा, पढ़ें बिहार के मुजफ्फरपुर की शॉकिंग न्यूज

साथ-साथ ही रहते थे जिगरी यार

गांव के लोग बताते हैं कि नीतेश, सोनू और अफरोज जिगरी दोस्त थे। हर कोई तीनों को देख उनकी दोस्ती की बातें किया करता था। सोनू 12वीं में बढ़ रहा था, वह काफी होशियार था। परिवार में चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एक महीने बाद उसकी बहन की शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। वहीं, 18 साल का नितेश  नेपाल (Nepal) में राजमिस्त्री का काम करता था। होली पर वह घर आया था। उसकी चार बहन और चार भाई हैं। नीतेश की कमाई से ही पूरे परिवार का खर्चा चलता था। जबकि अफरोज आलम बीटेक का छात्र था। चेन्नई में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। अफरोज के तीन बहन और दो भाई हैं। अफरोज की बहन की शादी भी मई में होनी थी। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

बारात से लौटते वक्त हादसा

शनिवार देर रात तीनों दोस्त बारात से लौट रहे थे कि तभी चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक के पास ट्रैक्टर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों वहीं गिर गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिवार तक इस खबर के पहुंचते ही कोहराम मच गया। दो दोस्तों की अर्थी और एक का जनाजा जब गांव में निकला तो पूरा गांव अपने आंसू नहीं रोक पाया। हर तरफ उन्हीं की बात हो रही है। तीनों दोस्तों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही  है।

इसे भी पढ़ें-बचपन की खूबसूरत लव स्टोरी का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की बिहार तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें-बिहार में सरपंच की शर्मनाक दबंगई: घर में घुसकर 3 बहनों से पहले की गलत हरकत, फिर लड़की की काट डाली नाक

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts