सड़क पर ऑटो रिक्शे से टक्कर के बाद फंस गया बाइक चालक का पैर, डेढ़ किमी तक घसीटता रहा ड्राइवर

Published : Jan 18, 2023, 12:27 PM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 12:28 PM IST
सड़क पर ऑटो रिक्शे से टक्कर के बाद फंस गया बाइक चालक का पैर, डेढ़ किमी तक घसीटता रहा ड्राइवर

सार

बिहार में एक ऑटो चालक की क्रूरता से बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बाइक सवार की ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई तो गिरकर उसका पैर रिक्शे में फंस गया। रिक्शा चालक ने उसे उठाने के बजाय रिक्शे की स्पीड और बढ़ा दी। 

सहरसा(Bihar). बिहार में एक ऑटो चालक की क्रूरता से बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बाइक सवार की ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई तो गिरकर उसका पैर रिक्शे में फंस गया। रिक्शा चालक ने उसे उठाने के बजाय रिक्शे की स्पीड और बढ़ा दी। वह डेढ़ किमी तक रिक्शे में फंसे बाइक सवार को घसीटता रहा। नतीजन उसका पैर इस कदर डैमेज हो गया कि अब डॉक्टर उसका पैर काटने की बात कर रहे हैं। वहीं बाइक सवार अपस्ताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। 

मामला मंगलवार देर रात सहरसा जिले में अगवानपुर-सहरसा रोड का है। नवहट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 14 (हेमपुर गांव) निवासी कोमल किशोर सिंह अपने दादा के देहांत की खबर मिलने पर मुंगेर से बाइक चलाकर गांव आ रहा था। बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर-सहरसा रोड स्थित ब्रह्म स्थान के पास ऑटो चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। ठोकर से युवक का पैर ऑटो में फंस गया, लेकिन ऑटो चालक नहीं रुका। वह युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा। जिससे उसकी हालत बेहद गम्भीर हो गई। 

रास्ते में रिक्शे को रुकवाने के लिए चिल्लाते रहे राहगीर 
रिक्शे में फंसे युवक को घिसटता देख रास्ते में कई लोगों ने देखकर रिक्शा चालक को रुकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन वह नहीं रुका। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जब कोमल किशोर बेहोश हो गया, तब ऑटो चालक उसे सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को खबर दी। फिर एम्बुलेंस के जरिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

नौसिखिये रिक्शा चालकों के कारण आए दिन हो रहे एक्सीडेंट 
पुलिस भले ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन नौसिखिये रिक्शा चालकों की वजह से भीडभाड वाले स्थानों पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। कई बार इसको लेकर शिकायत भी की जाती है लेकिन इनके यूनियन द्वारा दबाव बनाने के कारण उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में कई रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होता लेकिन वह आसानी से बेरोकटोक सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें...

बिहार में टूटा अंग्रेजों के जमाने में बना पुल, ट्रक और बाइकें नदी में गिरी- पूरे इलाके में मचा हड़कंप

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी