सड़क पर ऑटो रिक्शे से टक्कर के बाद फंस गया बाइक चालक का पैर, डेढ़ किमी तक घसीटता रहा ड्राइवर

बिहार में एक ऑटो चालक की क्रूरता से बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बाइक सवार की ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई तो गिरकर उसका पैर रिक्शे में फंस गया। रिक्शा चालक ने उसे उठाने के बजाय रिक्शे की स्पीड और बढ़ा दी। 

Ujjwal Singh | Published : Jan 18, 2023 6:57 AM IST / Updated: Jan 18 2023, 12:28 PM IST

सहरसा(Bihar). बिहार में एक ऑटो चालक की क्रूरता से बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बाइक सवार की ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई तो गिरकर उसका पैर रिक्शे में फंस गया। रिक्शा चालक ने उसे उठाने के बजाय रिक्शे की स्पीड और बढ़ा दी। वह डेढ़ किमी तक रिक्शे में फंसे बाइक सवार को घसीटता रहा। नतीजन उसका पैर इस कदर डैमेज हो गया कि अब डॉक्टर उसका पैर काटने की बात कर रहे हैं। वहीं बाइक सवार अपस्ताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। 

मामला मंगलवार देर रात सहरसा जिले में अगवानपुर-सहरसा रोड का है। नवहट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 14 (हेमपुर गांव) निवासी कोमल किशोर सिंह अपने दादा के देहांत की खबर मिलने पर मुंगेर से बाइक चलाकर गांव आ रहा था। बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर-सहरसा रोड स्थित ब्रह्म स्थान के पास ऑटो चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। ठोकर से युवक का पैर ऑटो में फंस गया, लेकिन ऑटो चालक नहीं रुका। वह युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा। जिससे उसकी हालत बेहद गम्भीर हो गई। 

Latest Videos

रास्ते में रिक्शे को रुकवाने के लिए चिल्लाते रहे राहगीर 
रिक्शे में फंसे युवक को घिसटता देख रास्ते में कई लोगों ने देखकर रिक्शा चालक को रुकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन वह नहीं रुका। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जब कोमल किशोर बेहोश हो गया, तब ऑटो चालक उसे सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को खबर दी। फिर एम्बुलेंस के जरिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

नौसिखिये रिक्शा चालकों के कारण आए दिन हो रहे एक्सीडेंट 
पुलिस भले ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन नौसिखिये रिक्शा चालकों की वजह से भीडभाड वाले स्थानों पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। कई बार इसको लेकर शिकायत भी की जाती है लेकिन इनके यूनियन द्वारा दबाव बनाने के कारण उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में कई रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होता लेकिन वह आसानी से बेरोकटोक सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें...

बिहार में टूटा अंग्रेजों के जमाने में बना पुल, ट्रक और बाइकें नदी में गिरी- पूरे इलाके में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया