मामला बिहार के मुंगेर जिले का है। पेशे से अधिवक्ता और भाजपा में नेता साधना देवी ने मंगलवार की शाम में जमीन विवाद में अपने पुस्तैनी गांव में वृद्ध दंपति और उनके पुत्र की जमकर पिटाई करवा दी। दंपति के कार और मकान में आग भी लगा दिया।
मुंगेर। भाजपा नेत्री सह अधिवक्ता साधना देवी द्वारा बदमाशों की मदद से मुंगेर के मनिकपुर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध उदयकांत झा, उनकी पत्नी मीणा देवी और बेटे संतोष कुमार के साथ मारपीट की घटना अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पड़ोसी की कार व फुस के शेड में आग भी लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम भाजपा नेत्री सह अधिवक्ता साधना झा ने अपने आधे दर्जन से अधिक गुंडों से लाठी-डंडा व ईंट पड़ोसी की पिटाई करवाई। मामले की सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार सरकार तथा पुलिस विष्णुदेव प्रसाद पुलिस बल के जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने पुलिस बल के जवानों के सहयोग से पीड़ित के घर में लगी आग को मोटर चलवाकर बुझाया।
जानकारी देते हुए एएसआई विष्णुदेव प्रसाद ने कहा कि मारपीट में घायल उदयकांत झा, उनकी पत्नी मीणा देवी तथा पुत्र संतोष कुमार जमीन पर गिरा दर्द से कराह रहा था। लेकिन कोई पड़ोसी पीड़ित की सहायता करने अथवा पुलिस को सूचना देने को तैयार नहीं थे। कार और शेड आग की लपटों से घिरा था। जिसके आगे धान का टाल लगा हुआ था। जबकि साधना झा भी घटनास्थल पर ही खड़ी थी।
जवानों ने आग पर काबू पा लोगों को बचाया
इसके बाद पुलिस बल के जवानों ने पीड़ित के घर लगे मोटर को चालू कर आग पर काबू पाया तथा मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग दंपत्ति उदयकांत झा तथा मीणा देवी व पुत्र संतोष कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. बीएन सिंह ने संतोष की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि उदयकांत झा व मीणा देवी का इलाज तारापुर अस्पताल में ही किया जा रहा है।
खतियानी जमीन कब्जाना चाहती है साधना देवी: पीड़ित
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि गांव की साधना झा भागलपुर मे रहती हैं। वह हमारे खतियानी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है। पूर्व में भी उसने गुंडों के माध्यम से मेरे परिवार के साथ मारपीट करवाई थी। मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे वह मेरे घर मां से बात करने पहुंची। इतने में पीछे से उसके साथ प्रकाशी सिंह और उसका तीन बेटा भी घर में घुस गया। जिसे साधना झा ने आदेश दिया कि इन लोगों को मारकर फेंक दो तथा कार और फुस के शेड में आग लगा दो। इतना सुनते ही सभी गुंडे लाठी-डंडा के साथ मां-पिता जी एवं मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद कार और शेड में आग लगवा दी। यदि पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंचती तो साधना हमलोगों को जान से मरवा देती। इधर घटना के संबंध में डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।