ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट, 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम नीतीश ने हादसे पर जताया शोक

ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट होने से 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पटना( Bihar).बिहार में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट होने से 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात लोगों की स्थिति गंभीर है। मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घटना के वक्त करीब 60 लोग मौके पर मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर के समीप शुक्रवार शाम एक ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट होने से आठ लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन लोग घायल हो गए। मलबे में अभी 12 से अधिक लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है। हांलाकि मलबा हटवाया जा रहा है। मरने वालों में ईंट भट्ठे के मालिक मो. इरशाद भी शामिल हैं।

Latest Videos

इस साल पहली बार लगाई थी भट्ठे में आग
बरसात के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे पहली बार ईंटों को पकाने के लिए कोयला डालने के बाद भट्ठे में आग लगाई गई। करीब दो घंटे बाद करीब 30 मीटर ऊंची चिमनी में ब्लास्ट हो गया। उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। उसका मलबा मौकै पर मौजूद भट्ठा मालिक और श्रमिकों पर आ गिरा। जिसके नीचे ये सभी दब गए। जिससे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

डीएम ने दिए जांच के आदेश
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल अशोक ने बताया कि घटना में कुल 7 लोगों की मौत की सूचना है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी शवों को रात में ही बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया है। घटना में कुछ और लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है। घटनास्थल पर अधिकारी राहत व बचाव टीम के साथ पहुंच गए हैं। इस मामले में खनन अधिकारी और प्रदूषण बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई है, जो लोग भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने के हादसे में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने मृतकों को दो लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दु:खद बताते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025