प्लीज सेव मी, आई एम इन डेंजर जोन... का मैसेज कर ब्लॉक को-ऑडिनेटर लापता, पुलिस में हड़कंप

मामला हथियार निर्माण और तस्करी के लिए पूरे देश में चर्चित बिहार के मुंगेर जिले का है। जहां के हवेली खड़गपुर सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड समन्वयक पद पर कार्यरत ब्रजेश कुमार मंगलवार शाम से लापता है। उनके भाई ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत की है। 

मुंगेर। जिले के हवेली खड़गपुर सीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक कॉर्डिनेटर के पद पर कार्यरत जमालपुर के फुलका सरोबाग निवासी ब्रजेश कुमार वीर के मंगलवार शाम से ही रहस्यमय गुमशुदगी का मामला सामने आया है। इस बाबत उनके भाई मुकेश कुमार के द्वारा हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन भी दिया गया है। जिसमें बताया है कि मंगलवार की शाम 5 बजे सीडीपीओ कार्यालय में थे। वे खड़गपुर स्थित किराए का मकान खाली कर जमालपुर जा रहे थे। जिसके बाद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

सेविकाओं ने सीडीपीओ से की थी शिकायत
मंगलवार की शाम से अब तक वह घर नहीं पहुंचे है। परिवार के लोग परेशान हैं। वही गुमशुदगी के मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है। पिछले दिनों सेविकाओं के द्वारा प्रखंड समन्वयक ब्रजेश कुमार वीर पर मोबाइल प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं से अनुशासनहीनता और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। जिसको लेकर सेविका के द्वारा सीडीपीओ को भी मामले की जानकारी दी थी। इस मामले में अभी विभागीय छानबीन चल ही रही है। 

Latest Videos

पुलिस के लिए चुनौती बना ब्रजेश का लापता होना
इधर प्रखंड समन्वयक ब्रजेश कुमार वीर के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी के ब्रजेश कुमार वीर के द्वारा अंतिम बार व्हाट्सएप मैसेज में यह बताया गया प्लीज सेव मी, आई एम इन डेंजर जोन। इसके बाद से भाई ब्रजेश वीर का मोबाईल स्वीच ऑफ़ बताया जा रहा है। फिलहाल ब्रजेश के लापता होने का मामला एक रहस्य बना हुआ है और इसका खुलासा पुलिस के लिए  एक चुनौती है। बता दें कि क्राइम और गैर कानूनी काम के लिए मुंगेर बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चित है। इसे अवैध हथियारों की काला मंडी के रूप में जाना जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा