बिहार में नाव पलटी, 30 लोग लापता, सवार थे 60 से अधिक लोग,नदी पार खेतों में बुआई करने जा रहे थे सभी

Published : Nov 05, 2020, 11:35 AM ISTUpdated : Nov 05, 2020, 12:15 PM IST
बिहार में नाव पलटी, 30 लोग लापता, सवार थे 60 से अधिक लोग,नदी पार खेतों में बुआई करने जा रहे थे सभी

सार

 बिहार में आज बड़ा नाव हादसा हुआ। नवगछिया के तिनटंगा करारी गंगा घाट पर दर्शनियां धार में सुबह लोगों से भरी नाव पलट गई। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 30 लोगों को अभी तक सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है। नाव में 60 से अधिक लोग सवार थे। 

भागलपुर (Bihar) । बिहार में आज बड़ा नाव हादसा हुआ। नवगछिया के तिनटंगा करारी गंगा घाट पर दर्शनियां धार में सुबह लोगों से भरी नाव पलट गई। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 30 लोगों को अभी तक सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है। नाव में 50 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग तिनटंगा करारी गांव से गंगा पार वाले दियारा स्थित अपने खेतों में मकई की बुआई के लिए नाव से निकले थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बातें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे। जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई। दियारा जा रहे अन्य गांवों के लोग भी घाट पर मौजूद थे। जिनकी वजह से आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचा लिया गया है। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी