नेपाल से फिर गहराया सीमा का विवाद, बिहार में बन रही सड़क पर नेपाल सरकार ने लगाई रोक

Published : Nov 04, 2022, 09:11 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 09:14 AM IST
नेपाल से फिर गहराया सीमा का विवाद, बिहार में बन रही सड़क पर नेपाल सरकार ने लगाई रोक

सार

नेपाल के अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई थी। इस के बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया ।

पटना(Bihar). नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद का एक नया मामला फिर सामने आया है। नेपाल सरकार ने दोनों देशों की सीमा के पास भारत में राज्य सड़क निर्माण विभाग (RCD) के द्वारा बनवाई जा रही एक सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई है। इसके बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया है। यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है। यहां पुल निर्माण कराया जाना है। नेपाल सरकार की आपत्ति के बाद एक बार फिर से सड़क का निर्माण अधर में लटक गया है। 

कुछ दिन पहले नेपाल के अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई थी। इस के बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया । यह सड़क बिहार की राजधानी पटना से 135 किमी दूर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड ब्लॉक में सीमा के पास बन रही है। नेपाल द्वारा सड़क निर्माण में की गई आपत्ति के बाद मामले के समाधान के लिए अधिकारियों ने राज्य के गृह विभाग को पत्र भेजा गया है। 

नेपाल की सीमा को जोड़ती है ये सड़क 
राज्य सड़क निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह क्षेत्र सर्वेक्षण रिकॉर्ड के अनुसार, क्षेत्रीय कमान के अंतर्गत आता है। ऐसे में भारत का सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है। लोगों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है। यहां पुल निर्माण का कार्य अभी शुरू ही हुआ था कि नेपाल सरकार ने उस पर रोक लगा दी है। इससे पहले भी कुछ मामलों को लेकर भारत और नेपाल के बीच सीमा का विवाद सामने आया था। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 15 जनवरी को कितना बदलेगा मौसम? जानिए कोहरा, ठंड और धूप का पूरा हाल
लालू के बेटे तेज प्रताप का बड़ा दावा, मेरी पार्टी में मर्ज होगी RJD, तेजस्वी को लेकर भी कही बड़ी बात