नेपाल से फिर गहराया सीमा का विवाद, बिहार में बन रही सड़क पर नेपाल सरकार ने लगाई रोक

नेपाल के अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई थी। इस के बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया ।

Ujjwal Singh | Published : Nov 4, 2022 3:41 AM IST / Updated: Nov 04 2022, 09:14 AM IST

पटना(Bihar). नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद का एक नया मामला फिर सामने आया है। नेपाल सरकार ने दोनों देशों की सीमा के पास भारत में राज्य सड़क निर्माण विभाग (RCD) के द्वारा बनवाई जा रही एक सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई है। इसके बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया है। यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है। यहां पुल निर्माण कराया जाना है। नेपाल सरकार की आपत्ति के बाद एक बार फिर से सड़क का निर्माण अधर में लटक गया है। 

कुछ दिन पहले नेपाल के अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई थी। इस के बाद इस सड़क पर काम रोक दिया गया । यह सड़क बिहार की राजधानी पटना से 135 किमी दूर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड ब्लॉक में सीमा के पास बन रही है। नेपाल द्वारा सड़क निर्माण में की गई आपत्ति के बाद मामले के समाधान के लिए अधिकारियों ने राज्य के गृह विभाग को पत्र भेजा गया है। 

Latest Videos

नेपाल की सीमा को जोड़ती है ये सड़क 
राज्य सड़क निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह क्षेत्र सर्वेक्षण रिकॉर्ड के अनुसार, क्षेत्रीय कमान के अंतर्गत आता है। ऐसे में भारत का सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है। लोगों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है। यहां पुल निर्माण का कार्य अभी शुरू ही हुआ था कि नेपाल सरकार ने उस पर रोक लगा दी है। इससे पहले भी कुछ मामलों को लेकर भारत और नेपाल के बीच सीमा का विवाद सामने आया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts