बिहार में टूटा अंग्रेजों के जमाने में बना पुल, ट्रक और बाइकें नदी में गिरी- पूरे इलाके में मचा हड़कंप

बिहार के दरभंगा में अंग्रेजों के ज़माने में बना पुल टूट गया। पुल टूटने से एक ट्रक और दो बाइक नदी में गिर गई। हांलाकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ट्रक के चालक और खलासी किसी तरह बचकर बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि नदी में गिरे ट्रक में बालू लदी थी। 

दरभंगा(Bihar). बिहार के दरभंगा में अंग्रेजों के ज़माने में बना पुल टूट गया। पुल टूटने से एक ट्रक और दो बाइक नदी में गिर गई। हांलाकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ट्रक के चालक और खलासी किसी तरह बचकर बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि नदी में गिरे ट्रक में बालू लदी थी। जैसे ही ट्रक पुल पर पहुंची एक तेज आवाज के साथ पुल बीच से टूट गया और ट्रक नदी में जा गिरा। ट्रक के आलावा दो बाइक भी नदी में गिर गई। 

गौरतलब है कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में सतीघाट राजघाट हसनपुर मार्ग पर कमला नदी के ऊपर बना पुल अंग्रेजों के ज़माने में बना था। पुल काफी पुराना हो गया था इसके बावजूद भी उससे भारी वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे बालू लदा ट्रक पुल के बीच पहुंचा। उसी समय तेज धमाके के साथ पुल सीधे नदी में गिर गया। ट्रक नदी में गिरकर खड़ा हो गया। चालक-खलासी किसी तरह बचकर निकल गए। ट्रक के आसपास रही दो बाइक भी नदी में गिर गई, हालांकि किसी की जान नहीं गई।

Latest Videos

सीएम ने दिया था निर्देश- फिर भी नहीं हुई मरम्मत 
बताया जा रहा है कि ये पुल मधुबनी, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर के विशेष रूप से 10 पंचायतों के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्हें एक-दूसरे से जोड़ने वाला यह इकलौता पुल था। स्थानीय लोगों की मांग पर इस पुराने पुल के बदले  2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पर नए पुल का शिलान्यास भी किया था। तब तक इस पुराने पुल को मजबूत करना था, लेकिन न ही पुराने पुल का मजबूतीकरण हुआ और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। अब सोमवार को हादसे के बाद लोग लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

नहीं बनी वैकल्पिक व्वयस्था तो होगी भारी असुविधा 
लोगों का कहना  है कि इस भीषण ठंड में लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके अलावा 10 पंचायतों में बुजुर्ग और प्रसूता भी हैं। इनके लिए यह पुल बड़ी जरूरत है। पुल का जल्दी बनाया जाना भी जरूरी है और उस अवधि के लिए यहां डायवर्जन बनाकर आवाजाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। लोगों ने कहा कि सरकारी काम से जिला या प्रखंड मुख्यालय जाना मुश्किल होगा। ऐसे में किसी का पेंशन अटकेगा तो किसी का जमीन आदि का काम, इसलिए भी जल्द से जल्द काम कराया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें...

घर होने वाला था नीलाम, अब बिहारी छोरे ने खरीदी 50 लाख की ऑडी-10 मिनट के वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका