- Home
- States
- Bihar
- घर होने वाला था नीलाम, अब बिहारी छोरे ने खरीदी 50 लाख की ऑडी-10 मिनट के वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया
घर होने वाला था नीलाम, अब बिहारी छोरे ने खरीदी 50 लाख की ऑडी-10 मिनट के वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया
- FB
- TW
- Linkdin
27 साल के हर्ष राजपूत बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया था कि वह यू ट्यूब से एक महीने में 8 लाख रुपये तक कमा चुके हैं। इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से वे अतिरिक्त कमाई करते हैं। जून 2022 से अक्टूबर 2022 तक हर्ष ने इससे हर महीने औसतन साढ़े चार लाख रुपये कमाए थे।
हर्ष राजपूत YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। उनके वीडियो में Bad Words का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से उन्हें चेतावनी देनी होती है कि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आ सकता है। उनका सबसे पॉपुलर वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया है जो कि 10 मिनट का कॉमेडी है। उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसी एक्टिंग होती है कि कुछ लोगों को घटना के सच होने का धोखा हो जाता है।
हर्ष के पिता बिहार पुलिस में होमगार्ड रहे हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के ड्राइवर के तौर पर काम किया है। हर्ष के मुताबिक उन्होंने दिल्ली में थिएटर में काम किया और फिर मुंबई पहुंच गए। वहां संघर्ष चल ही रहा था कि इसी दौरान कोरोना महामारी का प्रकोप आया और पूरे देश में लॉकडाउन लग गया जिससे उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ा।
लॉकडाउन के इसी खाली समय को हर्ष ने आपदा में अवसर जैसा इस्तेमाल किया, इसी दौरान ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। अपने वीडियोज में वे रिपोर्टर की भूमिका में होते हैं और ताजातरीन मुद्दों पर आधारित कॉमेडी करते हैं।
सोशल मीडिया की कमाई से हर्ष ने अपनी हर जरूरत और शौक पूरे किये हैं। हाल ही में हर्ष ने करीब 50 लाख रुपये कीमत की ऑडी A4 कार भी खरीदी है। उन्होंने बताया कि उनके घर की नीलामी होने वाली थी क्योंकि लोन नहीं चुकाया जा सका था। यूट्यूब की कमाई की वजह से वे अपने घर को नीलाम होने से भी बचा सके।