भाई ने बहन को तीन गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट, जानें क्या था मामला

बिहार के नवादा में शुक्रवार की देर रात चांदनी कुमारी नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह चेन्नई से चार दिन पहले ही दुर्गा पूजा (Durga Puja) का मेला देखने अपने ससुराल नेमदारगंज पहुंची थी।

बिहार. नवादा जिले में एक युवती को प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लव मैरिज के 4 साल बाद उसके भाई ने ही गोली मारकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।  शुक्रवार की रात वो बाजार से लौट रही थी। उसी दौरान भाई ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज इलाके का है। यहां शुक्रवार की रात चांदनी कुमारी नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह चेन्नई से चार दिन पहले ही दुर्गा पूजा (Durga Puja) का मेला देखने अपने ससुराल नेमदारगंज पहुंची थी। बताया जा रहा कि चांदनी की हत्या उसके सगे भाई कुंदन ने की है। हत्या के बाद आरोपित कुंदन चौधरी फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज था भाई 
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक नेमदारगंज गांव चांदनी कुमारी ने बगल गांव के रहने वाले विपिन कुमार से 4 साल पहले 2018 में लव मैरिज कर लिया था। शादी के बाद दोनों गांव छोड़कर चेन्नई भाग गए थे। शादी से चांदनी के भाई काफी नाराज थे और 4 साल से दोनों का इंतजार कर रहे थे। उसके भाई कुंदन ने उसे देखते ही गोली मारने की धमकी भी दी थी। 

लॉकडाउन में भी हत्या की फिराक में था भाई 
स्थानीय लोगों के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रकोप के समय देश में लगे लॉकडाउन के दौरान भी चांदनी और उसका पति विपिन दोनों 6 माह के लिए गांव पहुंचे थे, उस वक्त चांदनी के भाई ने रेकी की लेकिन सडक पर पुलिस बल अधिक होने के कारण उसे मौक़ा नहीं मिला। इधर चांदनी अपने बच्चे के साथ अकेले ही गांव आई थी। उसका पति विपिनअभी भी चेन्नई में है। शुक्रवार की रात चांदनी के बाजार से लौटते वक्त उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए चल रहा प्रयास 
अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रेम विवाह से नाराज होकर भाई ने ही अपनी बहन की हत्या की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें काम कर रही हैं जल्द ही वह हमारी गिरफ्त में होगा। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts