कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

Published : Feb 01, 2022, 09:54 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 11:06 AM IST
कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू:  लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

सार

कोविड कि थर्ड वेव के दौरान बिहार में राज्य सरकार आज यानी एक फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है।  बीएसईबी 12 एक्जाम 1 से 14 फरवरी तक होंगी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं।  

पटना (बिहार). पिछले कुछ दिन से देशभर में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन तीसरी लहर अभी थमी नहीं है, इसी बीच कोविड कि थर्ड वेव के दौरान बिहार में राज्य सरकार आज यानी एक फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है।  बीएसईबी 12 एक्जाम 1 से 14 फरवरी तक होंगी तो वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली हैं। बता दें कि इन  इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं।

कोरोना गाइडलाइंस के तहत हो रहे एग्जाम
दरअसल, कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने 12वीं की परिक्षाओं को लेकर एक हाईलेवल बैठक की थी। जिसमें 1 फरवरी से परीक्षा कराने का फैसला लिया गया था। वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी जानकारी दी है कि बोर्ड परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइंस के तहत तय कार्यक्रम के अनुसार हो रही हैं। सभी स्कूलों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के साथ परीक्षाओं को संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

13 लाख छात्र-छत्राओं के लिए बनाए गए 1471 परीक्षा केंद्र 
बता दें कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने राज्य में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,45,939 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 6,48,518 छात्राएं हैं, जबकि 6,97,421 छात्र शामिल हैं। इस बार बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा 100 फीसदी प्रश्नों के वैकल्पिक प्रश्न भी होंगे, यानी जितने सवाल करने जरूरी हैं उतने ही अतिरिक्त प्रश्न भी होंगे।

इस बार दो दो शिफ्ट में हो रहीं परिक्षाएं...
बिहार बोर्ड इस बार इंटरमीडिएट परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की करा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कुल मिलाकर एग्जाम का समय तीन घंटे ही होगा। लेकिन स्टूडेंट्स के लिए पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया गया है।

नियम में इस बार किया ये बदलाव
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने इस बार एग्जाम के नियमों में कुछ बदलाव किया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी है। क्योंकि बिहार में पिछले कुछ दिन से शीत लहर का दौर चल रहा है। कई जिलों में तो हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नहीं तो इससे पहले स्टूडेंट मोजे खोलकर ही परीक्षा देते थे।

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू
वहीं कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने साफ  परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र में उन्हें मास्क लगाने पर ही एंट्री मिलेगी और उन्हें पूरी परीक्षा मास्क लगाकर ही देनी होगी। इतना ही नहीं सरकार की ओर से परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। ताकि परीक्षाओंकाके सफल संचालन हो सके।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूलयह  

यह भी पढ़ें-आज से फिर School जाएंगे बच्चे: जानिए किन राज्‍यों में खुले रहे स्कूल, तो किन स्टेट में अभी भी बंद, देखिए लिस्ट

 


 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी