कारोबारी की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या, तिरंगा लेकर पोखरे में उतरे लोग, कर रहे ये मांग

13 जून 2019 को दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने कारोबारी रामाश्रय सिंह पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया था। मामले में कोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं, मृत कारोबारी की पत्नी सुनीता सिंह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 2:02 PM IST

पटना (Bihar) । पति के हत्यारें नहीं पकड़े गए तो पत्नी न्याय के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली। जिसके समर्थन में गांव के भी लोग हैं। आज पीड़िता पानी भरे पोखरे में तिरंगा झंडा लेकर खड़ी हो गई। वहीं, हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग को लेकर गांव के भी लोग खड़े नजर आए। बता दें कि गोपालगंज के भोरे में करीब एक साल पहले कारोबारी रामाश्रय सिंह की हत्या कर दी गई थी। 

यह है पूरा मामला
13 जून 2019 को दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने कारोबारी रामाश्रय सिंह पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया था। मामले में कोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं, मृत कारोबारी की पत्नी सुनीता सिंह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रही हैं।

Latest Videos

ऐसे किया प्रदर्शन
पानी भरे पोखरे में खड़े होकर सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस और प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। जस्टिस फॉर रामाश्रय सिंह के पोस्टर के साथ इस प्रदर्शन में महिला और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। वहीं मृतक कारोबारी रामाश्रय सिंह की पत्नी ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कारोबारी की पत्नी ने किया ये सवाल
रामाश्रय सिंह की पत्नी सुनीता सिंह ने इस केस को लेकर प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के एक साल बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। सवाल उठाया कि जब कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है तो फिर बीच में सीआईडी जांच क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। फिर भी पूरा परिवार हिम्मत के साथ न्याय पाने के लिए डटा हुआ है।

एसपी ने कही ये बातें
गोपालगंज के एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है और जांच में जिनका भी नाम सामने आया है उसमें से चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतक के परिजन एफआईआर में दर्ज कुछ खास लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। लेकिन, कानून के हिसाब से ही इस मामले में कार्रवाई चल रही है और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal