बिहार का अनोखा मामलाः प्रदेश की शराबबंदी कानून का शिकार हुआ विदेशी कुत्ता, मालिक ने भी नहीं दिया साथ

बिहार में शराबबंदी कानून लागू  है जिस कारण एक कार में ले जा रहे शराब को पकड़ने के दौरान यह कुत्ता भी पकड़ा गया। अब इसे छुड़ाने के लिए मालिक भी नहीं आ रहा है। और विदेशी नस्ल का होने के कारण पुलिस थाने में इसकी केयर नहीं हो रही है। मामला बस्तर जिलें का है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 19, 2022 12:46 PM IST

बक्सर(बिहार). बिहार के बक्सर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। शराबबंदी कानून की चर्चा बिहार में हर दिन होती है। यह कानून किसी को अच्छी तो किसी को खराब लगती है। कानून के आने के बाद से इसमें कई बदलाव आ चुके हैं। सजाएं कम की गई है। इंसान के बाद अब इस कानून का शिकार जानवर भी होने लगे हैं। कहते हैं कि कुत्ता वफादार जानवर होता है और अपने मालिक के साथ कुत्ता हमेशा वफादार रहता है। लेकिन बिहार में मालिक ने कुत्ते के साथ बेवफाई कर दी। जिस वजह से अब कुत्ता शराबबंदी की सजा काट रहा है। 

मालिक निकला बेवफा, पुलिस के लिए बना सिरदर्द
बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब पकड़ा। इसके बाद शराबबंदी कानून के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसी कार से पुलिस ने एक विदेशी नस्ल के एक कुत्ते को भी पकड़ा है। पुलिस ने शराब और कार को जब्त गिरफ्तार दोनों को तो जेल भेज दिया, लेकिन कुत्ता पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल कुत्ता विदेशी नस्ल का है और उसकी देखभाल का इंतजाम सही तरीके से थाने में नहीं हो रहा, जिसकी वजह से कुत्ते की सेहत पर तेजी से असर पड़ रहा है। ऐसे में अब कुत्ते को लेकर पुलिस परेशान है। 

Latest Videos

एफसीआई के बड़े अधिकारी की थी कार
शराब और कुत्ते को जिस कार से पकड़ा गया है, वो कार किसी एफसीआई के बड़े अधिकारी की है, जो उड़ीशा में रहते हैं। गिरफ्तार लोग उन्ही के पास जा रहे थे, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कुत्ता भी उन्ही का है। ऐसे में पुलिस ने वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज कर लिया और उन्हें अपना पालतू कुत्ता ले जाने के लिए बुलाया। लेकिन केस दर्ज होने की वजह से मालिक थाने नहीं आ रहे, जिसकी वजह से पुलिस कुत्ते को उसके मालिक के पास नहीं पहुंचा पा रही। जिसे लेकर अब पुलिस वाले परेशान हैं। 

थाने में परेशानी झेल रहा कुत्ता
कुत्ते के मालिक के नहीं आने के कारण कुत्ता पुलिस थाने में परेशानियां झेल रहा है, और उसकी सेहत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है, जिसे देख पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। मुफसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो कुत्ता विदेशी नस्ल का है, जिसके कारण उसकी सही देखभाल होना बेहद जरूरी है, लेकिन थाने में सुविधाओं के अभाव में कुत्ते की सही देख रेख नहीं हो पा रही। पुलिस का कहना है कि अगर मालिक नहीं आते तो कुत्ते को पशुओं के शेल्टर होम में रखवाने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े- बिहार में अनोखा मामला: इस बच्चे को बार-बार काटता है सांप, ग्रामीणों ने जो बात बताई वो कर देगी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया