पटना में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, दारोगा सहित पांच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस

बिहार की राजधानी पटना से नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का एक मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता के भाई ने एक दारोगा के साथ-साथ चार अन्य युवकों पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

पटना। बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुमाबाद से नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का एक मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के भाई ने एक दारोगा के साथ-साथ चार अन्य युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार छेड़खानी की घटना बुधवार देर शाम की है। पीड़िता एनएच 31 के किनारे सब्जी खरीदने गई थी। तभी चार-पांच मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी की। लड़की के साथ अश्लील बातचीत भी की। किसी तरह से लड़की ने वहां से भागकर घर पहुंची। घर पहुंचने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। 

वर्दी का धौंस दिखाते दारोगा ने की फायरिंग
लड़की से छेड़खानी की बात सुन परिजन आरोपी युवकों के घर पहुंचे। जहां दारोगा पहले से मौजूद थे। पीड़िता के परिजन छेड़खानी के बाबत शिकायत कर ही रहे थे कि दारोगा जी वर्दी की धौंस दिखाते हुए फायरिंग की और पीड़िता के परिजनों को वहां से भगा दिया। इसके बाद परिजनों ने पंडारक थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को दिए गए आवेदन में मनचलों के साथ-साथ डेहरी ऑन सोन में पदस्थापित दारोगा सुधीर कुमार पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है। 

Latest Videos

दोनों पक्षों से पुलिस को दिया गया आवदेन
मामले में पंडारक थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष ने पंडारक थाना में एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी कराई है। दोनों ओर से मिले शिकायत पर छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि दारोगा सुधीर कुमार खुद छेड़खानी में शामिल नहीं थे। लेकिन उन्होंने छेड़खानी के आरोपियों को बचाने के लिए वर्दी का धौंस दिखाते हुए फायरिंग की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi